Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsInternational Women s Day Celebrated with Speeches and Drama Competitions at Salempur College

भाषण प्रतियोगिता व नाट्य कला में मेधावी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

Deoria News - सलेमपुर में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर महाविद्यालय में भाषण एवं नाट्य कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किए। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रबंधक और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 9 March 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
भाषण प्रतियोगिता व नाट्य कला में मेधावी प्रतिभागियों का हुआ सम्मान

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। श्री रैनाथ ब्रह्मदेव स्नातकोत्तर महाविद्यालय में अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पर शनिवार को भाषण एवं नाट्य कला प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। छात्राओं ने महिला सशक्तिकरण पर भावनात्मक एवं प्रेरणादायक भाषण प्रस्तुत किया। शुभारंभ प्रबंधक दीनदयाल मिश्र, निदेशक राजमणि मिश्र, प्राचार्य डॉ. अजय कुमार मिश्र ने किया। प्रबन्धक ने भाषण व नाट्य प्रतिभागियों को अव्वल रहे छात्रों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। उधर जीए एकेडमी में आयोजित कार्यक्रम का शुभारम्भ मुख्य अतिथि तहसीलदार अलका सिंह एवं निदेशिका डॉ. संभावना मिश्रा ने किया।

तहसीलदार अलका सिंह ने कहा कि हम महिलाएं ना सिर्फ अपने परिवार को जोड़ के रखें, बल्कि विभिन्न पद पर रहते हुए इस समाज को भी जोड़ने में अपना सहयोग करें। छात्र करन मिश्र ने मां पर बनी कविता सुनाया। प्रधानाचार्य मोहन द्विवेदी ने आभार व्यक्त किया।

एन के मेमोरियल गर्ल्स इंटर कॉलेज गोष्ठी का आयोजन हुआ। शुभारंभ डॉ अतुल कुमार, डॉ मंजरी मिश्रा व प्रबन्धक इंदू मिश्रा किया। डॉ अतुल कुमार ने छात्रों के बनाये गए विज्ञान प्रदर्शनी को सराहा। महिला चिकित्सक डॉ मंजरी मिश्रा ने कहा कि महिलाएं हर क्षेत्र में आगे बढ़ रही हैं। प्रबंधक इंदू मिश्रा ने आभार व्यक्त किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें