Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsIntensive Inspection of Liquor Shops Near Bihar Border Following Poisonous Alcohol Deaths

बिहार में जहरीली शराब से मौत पर जिले में बढ़ी सतर्कता

Deoria News - बिहार में जहरीली शराब से हुई मौतों के बाद, गोरखपुर मंडल और जिले के आबकारी अधिकारियों ने बिहार सीमा से जुड़े शराब की दुकानों का सघन निरीक्षण शुरू किया है। दीपावली तक यह विशेष अभियान जारी रहेगा।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 19 Oct 2024 10:24 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। बिहार में जहरीली शराब से दर्जनों की मौत के बाद से गोरखपुर मंडल और जिले के आबकारी अधिकारियों की संयुक्त टीम ने बिहार सीमा से जुड़े शराब की दुकानों का सघन निरीक्षण किया। जिले में दीपावली तक यह विशेष अभियान जारी रहेगा। शुक्रवार की रात जिले में इलाहाबाद से भी आबकारी अधिकारियों की टीम पहुंच गयी। गोरखपुर के उप आबकारी आयुक्त ने बिहार में जहरीली शराब कांड को लेकर जिले के आबकारी अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट स्थित आबकारी विभाग के कार्यालय में बैठक की। इसमें त्योहारी सीजन को देखते हुए शराब दुकानों की सघन जांच और सतर्कता बरतने का निर्देश दिया गया। उप आबकारी आयुक्त के निर्देश पर आबकारी विभाग के अधिकारियों की टीम ने बिहार बार्डर से लगने वाली शराब की दुकानों का सघन निरीक्षण किया।आबकारी निरीक्षक सुधीर सिंह, प्रदीप शुक्ला तथा प्रवर्तन की संयुक्त टीम द्वारा बिहार के पकहा बार्डर, मैरवा बार्डर, रामपुर बुजुर्ग बार्डर, भींगारी बार्डर पर अवैध मदिरा के परिवहन पर अंकुश लगाने को रोड चेकिंग की गयी। आबकारी निरीक्षकों ने दुकानदारों को विशेष निर्देश दिया तथा लोगों को भी अधिकृत दुकान के अलावा किसी अन्य जगह से शराब की खरीदारी न करने की सलाह दी। बिहार में जहरीली शराब से कइयों की मौत को देखते हुए इलाहाबाद से भी आबकारी विभाग की टीम शुक्रवार की रात जिले में पहुंच गयी। बॉर्डर से लगा होने के चलते जिले में आबकारी दुकानों पर विशेष सतर्कता और निगरानी बरतने का निर्देश दिया गया है। आबकारी विभाग द्वारा दीपावली तक शराब की दुकानों का औचक निरीक्षण का अभियान चलाया जाएगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें