Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsInspection of Modern Veterinary Poly Clinic in Deoria DM Directs Completion and Quality Check

डीएम ने मॉर्डन वेटरनरी पॉली क्लीनिक निर्माण कार्य का पूर्ण करने का दिया निर्देश

Deoria News - देवरिया की जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने राजकीय पशु चिकित्सालय में निर्माणाधीन मॉडर्न वेटरनरी पॉली क्लीनिक का निरीक्षण किया। पार्ट-ए का कार्य पूरा हो चुका है, जबकि पार्ट-बी का कार्य जारी है। जिलाधिकारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 1 March 2025 09:04 AM
share Share
Follow Us on
डीएम ने मॉर्डन वेटरनरी पॉली क्लीनिक निर्माण कार्य का पूर्ण करने का दिया निर्देश

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल ने शुक्रवार को शहर स्थित राजकीय पशु चिकित्सालय के परिसर में निर्माणाधीन मॉडर्न वेटरनरी पॉली क्लीनिक का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि पार्ट-ए का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जबकि पार्ट-बी का कार्य प्रगति पर है। जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिया कि पार्ट-बी के निर्माण कार्य को शीघ्र पूर्ण कराया जाए।

निरीक्षण के दौरान बताया गया कि इस परियोजना के लिए 865.66 लाख रुपए की स्वीकृत धनराशि में से 679.70 लाख रुपए प्राप्त हो चुके हैं। जिसे कार्यदायी संस्था द्वारा व्यय किया जा चुका है।जिलाधिकारी ने मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को शेष धनराशि की मांग शीघ्र करने के निर्देश दिए।

मॉडर्न वेटरनरी पॉली क्लीनिक में मुख्य पशु चिकित्सा अधीक्षक के साथ रेडियोलॉजिस्ट, फिजीशियन, गायनेकोलॉजिस्ट/सर्जन, पशु औषधिक, एक्स-रे तकनीशियन, लैब असिस्टेंट, शल्य चिकित्सक सहायक, पैथोलॉजी तकनीशियन, डार्क रूम सहायक, स्टोर कीपर और सफाई कर्मी के पद सृजित किए गए हैं। जिलाधिकारी ने इन पदों की शीघ्र मांग करने के निर्देश मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी को दिए। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पाया कि क्लीनिक परिसर में मिट्टी भराई कार्य अभी शेष है। इसके लिए आवश्यक धनराशि की मांग करने के निर्देश भी दिए गए। कार्यदायी संस्था को अवशेष निर्माण कार्य को शीघ्र पूरा करने के निर्देश दिए गए। मॉडर्न वेटरनरी पॉली क्लीनिक के पार्ट-ए का निर्माण कार्य पूर्ण हो चुका है, जिसे शीघ्र हैंडओवर किया जाना है। जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि हैंडओवर से पहले सहायक अभियंता, ग्रामीण अभियंत्रण विभाग, सहायक अभियंता, पूर्वांचल विद्युत वितरण खंड व सहायक अभियंता, जल निगम की एक समिति गठित कर निर्माण कार्य की गुणवत्ता की जांच कराई जाए। जांच रिपोर्ट आने के बाद ही पार्ट-ए का हैंडओवर लिया जाएगा।निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने पशु चिकित्सालय में इलाजरत पालतू कुत्तों और बकरियों का भी निरीक्षण किया और उनके समुचित इलाज के निर्देश दिए। इस दौरान मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, उप मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी, सहायक अभियंता यूपीआरएनएस आदि उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें