गन्ना लदी ट्रैक्टर की चपेट में आने से मासूम की मौत
Deoria News - बनकटा (देवरिया)। बनकटा थाना क्षेत्र के इंगुरी गांव के निकट रामपुर बुजुर्ग मार्ग पर शनिवार को गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल...
बनकटा (देवरिया)। बनकटा थाना क्षेत्र के इंगुरी गांव के निकट रामपुर बुजुर्ग मार्ग पर शनिवार को गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आने से एक पांच वर्षीय मासूम गंभीर रूप से घायल हो गई। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान मासूम की मौत हो गई।थाना क्षेत्र के इंगुरी सराय गांव निवासी सुनील कुशवाहा की इकलौती बेटी अंकिता (5) शनिवार को दिन के करीब तीन बजे गांव के सामनें मुख्य मार्ग से घर आ रही थी। घर से कुछ दूरी पर सामने से आ रही गन्ना लदी ट्रैक्टर ट्राली की चपेट में आकर घायल हो गई। आनन फानन में ग्रामीण इलाज के लिए रामपुर बुजुर्ग प्राइवेट चिकित्सक के यहां ले गए, जहां चिकित्सक ने बच्ची की हालत गंभीर देख जिला अस्पताल रेफर कर दिया। जिला अस्पताल में इलाज के दौरान शाम को उसकी मौत हो गई।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।