इनरव्हील की महिलाओं ने होली मिलन में लगाए अबीर गुलाल
Deoria News - इनरव्हील क्लब ऑफ देवरिया सृजन ने रविवार को बरनवाल सेवा सदन में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। सदस्यों ने एक-दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। क्लब की प्रेसिडेंट सीमा जायसवाल ने मुख्य...

देवरिया, हिंदुस्तान टीम। इनरव्हील क्लब ऑफ देवरिया सृजन का होली मिलन समारोह रविवार को बरनवाल सेवा सदन कसया ढाला पर आयोजित हुआ। इसमें क्लब की सदस्यों ने एक दूसरे को अबीर गुलाल लगाकर होली की शुभकामनाएं दीं। प्रेसिडेंट सीमा जायसवाल ने मुख्य अतिथि अर्चना कुमारी को अंगवस्त्र प्रदान कर स्वागत किया। चेयरमैन सारिका ने कहाकि होली आपस में मिल जुलकर रहना सिखाती है। रंगों का संदेश भी हमें एक ही सीख देता है। क्लब की सभी सदस्यों ने प्रेमा केडिया, माया सिंह, आभा श्रीवास्तव, आराधना गुप्ता, शर्मिला सोनी, रेखा सिंह, पूनम वर्मा, राधा केडिया, प्रियंका वर्मा, मोनिका, रीना गुप्ता, शामिल रहीं।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।