Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsIndore STF Raids Barhaj for Illegal Arms Trafficking Investigation

दिन भर मदनपुर में जमी रही इंदौर एसटीएफ

Deoria News - बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मध्य प्रदेश के इंदौर की एसटीएफ ने जिले में डेरा जमा

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 26 Oct 2024 01:12 PM
share Share
Follow Us on

बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। मध्य प्रदेश के इंदौर की एसटीएफ ने जिले में डेरा जमा लिया है। शुक्रवार को भी संग्राम सिंह को लेकर असलहा तस्करी से जुड़े लोगों को तलाशती रही। एसटीएफ दिन भर मदनपुर में जमी रही। कुछ लोगों से पूछताछ भी किया। फिर शाम को बरहज लौटी और संग्राम सिंह को साथ लेकर निकली। इस दौरान बरहज कपरवार मार्ग पर रुद्रपुर टैक्सी स्टैंड के निकट काफी देर तक एसटीएफ की गाड़ी खड़ी रही।

असलहा तस्करी के मामले में तीन दिन से बरहज में एसटीएफ ने डेरा जमाया है। गुरुवार शाम को पुलिस के बिहार के मुजफ्फरपुर, पटना और मुंगेर जाने की बात कह एसटीएफ बरहज से निकली, लेकिन शुक्रवार को फिर बरहज आ धमकी। एसटीएफ दिन भर मदनपुर कस्बे में जमी रही। बताया जाता है कि मदनपुर के रहने वाले कुछ लोगों से पूछताछ किया।

एसटीएफ पूछताछ के दौरान क्या हासिल हुआ इसकी कोई जानकारी नही मिल पाई है। मदनपुर में अवैध असलहे के कारोबार से कुछ लोगों के जुड़ने की खबरें आ रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें