Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsIndian Youth Trapped in Saudi Arabia by Fraudulent Agents Promised Electrician Job Forced into Domestic Work

इलेक्ट्रिशिएन में भेजा सऊदी, बना दिया घरेलू नौकर

Deoria News - देवरिया के छोटेलाल यादव को जालसाज एजेंटों ने इलेक्ट्रिशियन के रूप में सऊदी अरब भेजा था, लेकिन उसे घरेलू नौकर बना दिया गया। परिवार ने एजेंट से संपर्क किया, जिसने एग्रीमेंट का कोई मतलब नहीं बताया।...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 24 Dec 2024 03:09 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। विदेश भेजने वाले जालसाजों के चलते एक युवक सऊदी अरब में फंस गया है। एजेंट ने उसे इलेक्ट्रिशियन में भेजा था, लेकिन उसे घरेलू नौकर बना दिया गया है। उसने अपनी आपबीती परिजनों से बतायी। परिजनों ने एजेंट से संपर्क किया तो उसने कहा कि एग्रीमेंट का कोई मतलब नहीं होता है। जबकि एजेंट ने लेक्ट्रिशिएन ट्रेड से सउदी अरब भेजने को डेढ़ लाख रुपया लिया है। बरियापुर के सरौरा गांव निवासी छोटेलाल यादव पुत्र शिवचन्द यादव का विदेश भेजने वाले दो एजेंट सरताज तथा जुबेर आलम खान से बात हुई। सरताज ने बताया कि जुबेर आलम खान को अपने भतीजे कृष्ण मोहन का पासपोर्ट एवं एडवान्स पैसा दे दीजिएगा। सरताज के कहने पर छोटेलाल ने अपने भतीजे कृष्ण मोहन का पासपोर्ट व अन्य कागजात तथा 30 हजार रुपये नगद दिया। उसने इलेक्ट्रिशिएन ट्रेड से सउदी भेजने को एक लाख बीस हजार रुपया और डिमांड की।

28 अगस्त को सरताज के भेजे हुए स्कैनर पर तीस हजार रुपया व जुबेर आलम खान के खाते में 25 सितंबर को चालीस हजार रुपया भेज दिया। शेष 50000 पचास हजार रुपया सरताज के कहने पर मोनिस खान के खाते में ऑनलाइन भेज दिया। कुल डेढ़ लाख रुपया उक्त लोगों को भेज दिया गया।

उन्होंने भतीजे को दिल्ली बुलाया और पासपोर्ट, फ्लाईट टिकट, बीजा तथा कंपनी का इलेक्ट्रिशिएन ट्रेड एग्रीमेंट का कागजात दिया। वह चार अक्टूबर को सउदी अरब चला गया। वहां पर उसके भतीजे से एग्रीमेंट की जगह घरेलू कार्य लिया जा रहा है। उन्होंने विदेश भेजने वाले एजेंटों के खिलाफ कार्यवाही की मांग की है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें