पुलिस टीम पर हमले के बाद चेकपोस्ट पर पीएसी ने संभाली कमान
Deoria News - मेहरौनाघाट के चेकपोस्ट पर पुलिस टीम पर हमले के बाद देवरिया पुलिस ने सख्ती बढ़ा दी है। एसपी विक्रांत वीर ने चेकपोस्ट पर पीएसी तैनात कर वाहनों की जांच की। हमले के बाद से बिना जांच किसी भी वाहन को यूपी...

मेहरौनाघाट, हिन्दुस्तान संवाद। यूपी-बिहार बार्डर के मेहरौना चेकपोस्ट पर वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर हुए हमले के बाद देवरिया पुलिस की सख्ती बढ़ गई है। एसपी विक्रांत वीर मंगलवार को चेकपोस्ट पर पहुंचे और पीएसी लगाकर वाहनों की जांच कराई। लगभग दो घंटे तक बार्डर पर ही एसपी जमे रहे। यूपी पुलिस की सख्ती के बाद बिहार के दर्जनों गांवों में खलबली मच गई है। बिना जांच के किसी भी वाहन को यूपी में प्रवेश नहीं दिया जा रहा है।
नाकाबंदी चेकिंग अभियान के तहत सोमवार को वाहन चेकिंग के दौरान पुलिस टीम पर मेहरौना में हमला हो गया था। इसके बाद से ही लार में मौजूद एक सेक्शन पीएसी को मेहरौना चेकपोस्ट पर भेज दिया गया। दोपहर को एसपी विक्रांत वीर लार थाने पर पहुंचे और पूरे मामले की जानकारी ली। इसके बाद वह सीधे बिहार बार्डर पर मौजूद चेकपोस्ट पर पहुंचे और पीएसी लगाकार एक-एक वाहनों की जांच कराई। लगभग दो घंटे तक वाहनों की जांच की गई। पुलिस की सख्ती के चलते बहुत से वाहन चालक यातायात नियमों का पालन करते हुए नजर आए। यूपी पुलिस की सख्ती के बाद बिहार के श्रीकलपुर, लक्ष्मीपुर, गुठनी समेत अन्य गांवों में भी खलबली मच गई है।
बार्डर चेकपोस्ट के सीसी कैमरे को ठीक कराने का निर्देश
मेहरौना चेकपोस्ट पर हर वाहनों की निगरानी के लिए सीसी कैमरा तो लगाया गया है, लेकिन उस पर किसी का ध्यान नहीं है। कैमरे का लेंस उपर उठ गया है। साथ ही वह अब खराब भी हो गया है। एसपी जब मेहरौना चेकपोस्ट पर पहुंचे तो सबसे पहले उन्होंने सीसी कैमरे को ठीक कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि एक सप्ताह के अंदर यहां की सभी व्यवस्थाएं बेहतर हो जाने चाहिए। इसमें किसी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।
अस्पताल में भर्ती पुलिस कर्मियों से भी एसपी ने की मुलाकात
दोपहर बाद एसपी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लार पहुंचे, जहां हमले में घायल सिपाही भर्ती हैं। पुलिस कर्मियों से उन्होंने मुलाकात की और उनका हाल जाना। साथ ही चिकित्सक से भी उन्होंने स्वास्थ्य के बारे में जानकारी ली। उन्होंने कहा कि पुलिस कर्मियों का उपचार ठीक से होना चाहिए। किसी तरह की दिक्कत हो तो तत्काल इन्हें मेडिकल कालेज या फिर किसी हायर सेंटर पर भेज दिया जाए।
मेहरौना घाट चेकपोस्ट पर बढ़ाए जाएंगें पुलिसकर्मी
यूपी-बिहार बार्डर का मेहरौनाघाट चेकपोस्ट है। पहले इस चेकपोस्ट पर 15 से 17 पुलिसकर्मी की ड्यूटी रहती थी। लेकिन इन दिनों केवल यहां 7 पुलिस कर्मियों की तैनाती है। इसमें से दो पुलिसकर्मी कहीं बाहर ड्यूटी में गए थे। जबकि चार ही सिपाही घटना के दिन ड्यूटी दे रहे थे। पुलिस विभाग के जानकारों का कहना है कि अगर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की ड्यूटी रहती तो हमले की घटना नहीं होती। एसपी ने यहां छह पुलिसकर्मियों की और तैनाती करने की बात कही है।
दुकानदारों से भी एसपी ने की मुलाकात
मेहरौना चेकपोस्ट पर जब एसपी पहुंचे तो उन्होंने दुकानदार व अन्य लोगों से भी मुलाकात की। उन्होंने कहा कि दुकानदारों ने पुलिस का अच्छा सहयोग किया है। अपराध रोकने में लोगों को इसी तरह आगे आना चाहिए। इससे अपराध रुकेंगे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।