बाहर से आने वाली ट्रेनों में भीड़, चढ़ना हो रहा मुश्किल
Deoria News - होली का त्योहार नजदीक आने पर लोग अपने घर लौटने लगे हैं, जिससे रेलवे स्टेशनों पर भीड़ बढ़ गई है। अमृतसर से आने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस में यात्रियों की भारी भीड़ थी। आरपीएफ यात्रियों को जहरखुरानी गिरोह...

देवरिया, निज संवाददाता: रंगों का त्योहार होली चंद दिनों बाद है। होली नजदीक आते ही बाहर रह रहे लोग अपने घरों को लौटने लगे हैं। बाहर से आने वाली ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। जिसके चलते सदर रेलवे स्टेशन व भटनी रेलवे स्टेशन पर लंबी दूरी से आने वाली ट्रेनों में यात्रियों को चढ़ना मुश्किल हो जा रहा है। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ व जीआरपी की मुस्तैदी बढ़ा दी गई है। रंगों का त्योहार होली 14 मार्च को मनाई जानी है। इस त्योहार का लोगों को बेसब्री से इन्तजार रहता है। बाहर रह रहे लोग अपने घरों को आने लगे हैं। शनिवार को अमृतसर से आने वाली आम्रपाली एक्सप्रेस जब सदर रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो बोगी में खचाखच भीड़ थी। शौचालय में भी लोग खड़े नजर आए। ट्रेन में चढ़ने के लिए खड़े यात्रियों को स्लीपर में जगह नहीं मिली। किसी तरह वातानुकूलित बोगी में सवार होकर अपने गन्तव्य को जाना पड़ा। इसी तरह वैशाली एक्सप्रेस समेत अन्य ट्रेनों में भी भीड़ दिखी।
आरपीएफ लोगों को कर रही जागरूक
होली के चलते ट्रेनों में भीड़ बढ़ गई है। जहरखुरानी गिरोह सक्रिय हो गए हैं। इसको देखते हुए आरपीएफ लोगों को जागरूक कर रहा है। आरपीएफ इंस्पेक्टर आस मोहम्मद ने बताया कि ट्रेनों में होली के चलते भीड़ बढ़ी है। अगर कोई खाने-पीने का सामान दे रहा है तो यात्री न लें। वह जहरखुरानी गिरोह के सदस्य हो सकते हैं। खुद सतर्क रहें।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।