Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsIncrease in Diarrhea Cases Among Children at Maharshi Devarha Baba Medical College

पीआईसीयू वार्ड में बढ़ी डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पीआईसीयू वार्ड में इन दिनों

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 07:17 PM
share Share
Follow Us on
पीआईसीयू वार्ड में बढ़ी डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या

देवरिया, निज संवाददाता। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कालेज के पीआईसीयू वार्ड में इन दिनों डायरिया से पीड़ित बच्चों की संख्या बढ़ गई हैं। पीआईसीयू व चिल्ड्रेन वार्ड में प्रतिदिन करीब एक दर्जन से अधिक उल्टी व दस्त से पीड़ित बच्चे पहुंच रहे हैं। बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से चिल्ड्रेन वार्ड फुल है।

मौसम का तापमान बढ़ने के साथ ही बच्चों के बीमार होने की संख्या भी तेजी से बढ़ रही है। धूप व गर्मी के कारण कमजोर इम्युनिटी वाले बच्चे तेजी से बीमार पड़ रहे हैं। उन्हे उल्टी, दस्त व बुखार जैसी समस्या हो रही है। इन दिनों मेडिकल कालेज के ओपीडी से लेकर पीआईसीयू व चिल्ड्रेन वार्ड में बीमार बच्चों की संख्या बढ़ गई है। शुक्रवार को एमसीएच विंग स्थित बाल रोग विभाग में बीमार बच्चों के अभिभावकों की लम्बी लाइन लगी रही, अभिभावक घण्टों इंतजार करने के बाद बच्चों को चिकित्सक से दिखा सके। वहीं पीआईसीयू एवं चिल्ड्रेन वार्ड में भी बीमार बच्चों की संख्या बढ़ने से वार्ड के सभी बेड फुल है। डॉ. यशांक गुप्ता ने बताया कि मौसम में परिवर्तन होने के साथ धूप व गर्मी बढ़ी है, जिससे के कारण बच्चे बीमार पड़ रहे है। बच्चों को गर्मी व धूप से बचाने की जरूरत है।

हड्डी व चर्मरोग विभाग के ओपीडी में मरीजों की रही भीढ़

मेडिकल कालेज के हड्डी ,चर्मरोग व नाक,कान, गला विभाग के ओपीडी में शुक्रवार को अधिक भीड़ रही। रजिस्ट्रेशन काउंटर से पर्ची कटाने के बाद मरीज घण्टों इंतजार कर चिकित्सकों से दिखा सके। वहीं पैथालॉजी में पर्ची काउन्टर पर भी मरीजों की लम्बी लाइन लगी रही। गर्मी बढ़ने के साथ ही चर्म रोग विभाग में मरीजों की संख्या बढ़ गई है। लोग स्किन में जलन व अन्य समस्याओं को लेकर मेडिकल कालेज के ओपीडी में पहुंच रहे हैं। वहीं नाक,कान, गला विभाग में रोगियों की संख्या में वृद्धि हुई है।

पैथालॉजी में पिछले कई दिनों से ठप है हार्मोनल जांच

मेडिकल कालेज के पैथालॉजी में पिछले चार दिनों से हार्मोनल जांच ठप है, जिससे कई मरीजों को बाहर की तरफ रूख करना पड़ रहा है। वहीं कई मरीज बिना जांच के ही लौट रहे हैं। पैथालॉजी कर्मी की मानें तो इन जांचों में प्रोलैक्टिन जांच पिछले दस दिनों से नही हो रही है, जबकि एलएच जांच एक सप्ताह से ठप है। वहीं पिछले चार दिनों से कंट्रोल न होने से एफएसएच जांच भी नही हो पा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें