Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsIllegal Soil Mining Video Goes Viral in Mahuadih Investigation Launched

अवैध मिट्टी खनन का एसडीएम ने लिया संज्ञान

Deoria News - महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अमारी झगा धूस के पास जेसीबी से अवैध

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 6 Jan 2025 07:08 PM
share Share
Follow Us on

महुआडीह, हिन्दुस्तान संवाद। थाना क्षेत्र के अमारी झगा धूस के पास जेसीबी से अवैध मिट्टी खनन का वीडियो सोमवार को सोशल मीडिया वायरल हुआ। वीडियो एसडीएम के संज्ञान में आया तो उन्होंने मौके पर राजस्व टीम को भेज जांच कर रिपोर्ट मांगी। हालांकि टीम के पहुंचने से पहले ही जेसीबी, ट्रैक्टर, ट्राली चालक लेकर फरार हो गए। राजस्व टीम ने महुआडीह पुलिस को इसकी जानकारी दी।

महुआडीह थाना क्षेत्र के अमारी झांगा धूस के पीछे दो दिन से अवैध मिट्टी का खनन हो रहा था। सोमवार को किसी ने अवैध मिट्टी खनन का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। वायरल वीडियो का सदर एसडीएम ने संज्ञान लिया। उन्होंने मौके पर कानूनगो व लेखपाल को भेजकर प्रकरण की जांच कर रिपोर्ट मांगी।

कानूनगो प्रमोद कुमार सिंह ने कहा कि सडीएम द्वारा भेजने पर टीम मौके पर पहुंची। लेकिन खनन करने वाले ट्रैक्टर, ट्राली व जेसीबी लेकर फरार हो गए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें