Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsIllegal Encroachment in Deoria Female Lekhpal Suspended for False Report

लेखपाल निलंबित, कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील के गोविंदपुर में खलिहान की भूमि में अवैध कब्जा

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 25 April 2025 07:24 PM
share Share
Follow Us on
लेखपाल निलंबित, कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई की संस्तुति

देवरिया, निज संवाददाता। सदर तहसील के गोविंदपुर में खलिहान की भूमि में अवैध कब्जा होने के बाद भी गलत रिपोर्ट देने वाली महिला लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। साथ ही कानूनगो पर कार्रवाई की संस्तुति करते हुए जिलाधिकारी को रिपोर्ट भेजी गई है। उधर देर शाम तक मुकदमा दर्ज करने के लिए कोतवाली पुलिस को तहरीर नहीं मिली थी। डीएम के सख्त तेवर के बाद विभाग में खलबली मच गई है।

गोविंदपुर में खलिहान की भूमि है। जिस पर कुछ लोगों ने पक्का निर्माण कर लिया है। गांव के किसी व्यक्ति ने इसकी शिकायत करते हुए उच्च न्यायालय में रिट दाखिल कर दी। लेखपाल ने गलत रिपोर्ट लगाते हुए अवैध कब्जा न होने की बात कह दी। गुरुवार को डीएम दिव्या मित्तल ने खुद अपनी मौजूदगी में इसकी पैमाइश कराई तो आधा दर्जन लोगों का निर्माण खलिहान की भूमि में पाया गया। जिसके बाद लेखपाल दीपिका कुशवाहा को तत्काल निलंबित कर देने का उन्होंने निर्देश दे दिया। देर रात लेखपाल को निलंबित कर दिया गया, वहीं कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई के लिए तहसील प्रशासन ने संस्तुति करते हुए डीएम को रिपोर्ट भेजी है। डीएम ने प्रकरण में केस दर्ज कराने का भी निर्देश दिया है। तहसीलदार केके मिश्र ने बताया कि गलत रिपोर्ट देने वाली लेखपाल को निलंबित कर दिया गया है। जबकि कानूनगो के विरुद्ध कार्रवाई के लिए रिपोर्ट भेज दी गई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें