Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsIGNOU January 2025 Admissions Open 38 Courses Available Including BA B Com MA and More

इग्नू के सत्र जनवरी 2025 के लिए प्रवेश प्रारम्भ

Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। इग्नू से सत्र जनवरी 2025 के लिए सभी कोर्स का प्रवेश

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 2 Jan 2025 07:01 PM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। इग्नू से सत्र जनवरी 2025 के लिए सभी कोर्स का प्रवेश प्रारम्भ हो गया है। इग्नू अध्ययन केन्द्र 27119 बीआरडीपीजी कालेज में बीए. बीए आनर्स(हिन्दी, अंग्रेजी, अर्थशास्त्र, समाजशास्त्र, राजनीतिशास्त्र, लोकप्रशासन,दर्शनशास्त्र, इतिहास, आदि), बीए.एप्लाइड स्किल एवं बी.काम. एप्लाइड स्किल, बीकाम. एमकाम. एमए.(हिन्दी, संस्कृत, राजनीतिशास्त्र, समाजशास्त्र, इतिहास,अर्थशास्त्र, ग्रामीण विकास, सतत विकास विज्ञान, उद्यमिता, हिन्दू अध्ययन, भगवत गीता आदि), एमएससी. जैव रसायन, मानवाधिकार, मधुमक्खी पालन, जैविक खेती, लाइफ एंड थाट आफ डाक्टर अम्बेडकर, प्रयोगशाला तकनीकि में प्रमाणपत्र कोर्स एवं रोजगार परक डेयरी टेक्नोलॉजी तथा फलों एवं सब्जियों के मूल्यवर्धवधन में डिप्लोमा तथा स्नातकोत्तर डिप्लोमा कोर्स (विश्लेषण रसायन, प्री प्राइमरी एजुकेशन एवं संस्कृत में विज्ञान) सहित कुल 38 कोर्स में प्रवेश हो रहा है। इग्नू में प्रवेश नई शिक्षा नीति 2020 के अनुसार हो रहा है, इसमें प्रवेश के लिए आयु की सीमा की बाध्यता नहीं है।

शिक्षार्थी किसी भी विषय से ग्रेजुएशन किए हों एमए. किसी भी विषय से कर सकते है। केन्द्र, राज्य सरकार के कर्मचारी एवं पुलिस सेवा तथा सेना के जवान बिना अवकाश लिए कोई भी कोर्स कर सकते है। महाविद्यालय तथा विश्वविद्यालय से नियमित कोर्स करते हुए इग्नू से कोई भी कोर्स कर सकते हैं।

एससी एवं एसटी के छात्र जिनके अभिभावक की वार्षिक आय 2.50 लाख से कम है वे सभी मात्र 500 रुपए में बीए एवं बीकाम में प्रवेश लेकर ग्रेजुएशन की डिग्री प्राप्त कर सकते है। इग्नू में प्रवेशित शिक्षार्थियों को प्रवेश की फीस में उच्च स्तरीय अध्ययन सामग्री उपलब्ध कराती है। जिसे अध्ययन कर न सिर्फ डिग्री प्राप्त कर सकते बल्कि प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए उपयोगी है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें