Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsHusband Arrested for Attempted Murder Wife Set on Fire with Petrol in Deoria

पत्नी पर पेट्रोल गिराकर जलाने वाले पति को जेल

Deoria News - देवरिया के कठिनइया मोहल्ले में एक महिला पर उसके पति ने हत्या के इरादे से पेट्रोल डालकर आग लगा दी। महिला की मां ने पति के खिलाफ तहरीर दी, जिसके बाद पुलिस ने हत्या के प्रयास का मामला दर्ज किया। आरोपी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 28 Jan 2025 04:45 AM
share Share
Follow Us on
पत्नी पर पेट्रोल गिराकर जलाने वाले पति को जेल

देवरिया, निज संवाददाता। शहर के कठिनइया मोहल्ले में मायके में रह रही महिला पर पेट्रोल डाल कर जलाने के मामले पुलिस ने पति के विरुद्ध् हत्या के प्रयास का मुकदमा शनिवार की रात दर्ज कर लिया। गिरफ्तार पति से पूछताछ के बाद पुलिस ने उसे न्यायालय में पेश किया, जहां से आरोपी को जेल भेज दिया गया।

सदर कोतवाली के कठिनइया की रहने वाली निशा की शादी ढाई वर्ष पहले इटावा जनपद भरथना थाना क्षेत्र के ग्राम कर्बा खुर्द निवासी उत्कर्ष तिवारी से हुई थी। दोनों से एक डेढ़ वर्ष की बेटी भी है। निशा की मां सोना का आरोप है कि मेरा दामाद बेटी को आए दिन प्रताड़ित करता है और मारता-पीटता है। उसके इस व्यवहार से परेशान होकर मेरी बेटी 17 जनवरी को मेरे घर आ गई। 25 जनवरी को दामाद मेरे घर आया।

बेटी को साथ चलने के लिए कहा, लेकिन उसने मना कर दिया। इसके बाद उसने मेरी बेटी की पिटाई की और हत्या की नियत से पेट्रोल गिराकर आग लगा दिया। जिससे बेटी झुलस गई। उपचार के लिए बीआरडी मेडिकल कालेज में भर्ती कराया गया है। सास की तहरीर पर पुलिस ने दामाद उत्कर्ष के विरुद्ध् हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर जेल भेज दिया। कोतवाल दिलीप सिंह ने बताया कि हत्या के प्रयास का केस दर्ज कर आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया है, जहां से उसे जेल भेज दिया गया है।

जिसके लिए घर छोड़ा, वह ही बन गया जान का दुश्मन

निशा व उत्कर्ष का प्रेम विवाह है। निशा अपने मां-बाप को ठुकरा कर उत्कर्ष के साथ अपनी नई जिंदगी बसाने को ढाई वर्ष पहले घर से निकल गई और दोनों ने शादी कर ली। वही अब जान का दुश्मन बन गया। हत्या की नियत से पेट्रोल डाल कर उसे जलाने का प्रयास किया।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें