जेसीबी की मदद से पक्के मकान को तोड़, हटवाया गया कब्जा
Deoria News - खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को खुखुन्दू ग्राम

खुखुन्दू, हिन्दुस्तान संवाद। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को खुखुन्दू ग्राम पंचायत में भीटा की भूमि से अवैध कब्जा हटवाया गया। इस जमीन पर करीब दर्जन भर लोगों ने अपने आवास बना लिए थे। इस दौरान बड़ी संख्या में सुरक्षाकर्मी मुस्तैद रहे। तहसील प्रशासन ने जेसीबी की मदद से पक्के मकानों को तोड़वा दिया। खुखुन्दू गांव निवासी एक व्यक्ति ने हाईकोर्ट में याचिका दाखिल कर ग्राम पंचायत की भीटा की भूमि आराजी संख्या 556 रकबा 0.376 हेक्टेयर की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की मांग की थी। भूमि पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने पक्का मकान, नल, शौचालय, कटरैन, झोपड़ी, ईट की दीवाल एवं सहन के रूप में कब्जा कर लिया था।
प्रशासन ने गांव के अमरजीत, कैलाश, मुसाफिर, शिवकुमार, रामकुमार, दिनेश, मनोज, महेश, विद्यावती, सुनील, संतोष, राजू, रमेश, राजेश, नगीना, शिव प्रसाद, हंसराज, राम भवन समेत अन्य लोगों का अवैध कब्जा को बुल्डोजर चलवा अतिक्रमण को हटावा दिया। अवैध कब्जा हटाने के लिए तहसील प्रशासन के अधिकारी जेसीबी व पुलिस बल के साथ मौके पर करीब 12 बजे पहुंचे। प्रशासन की अवैध कब्जा हटाने की कार्रवाई करीब दो घंटे तक चली। इस दौरान तहसीलदार सलेमपुर अलका सिंह, नायब तहसीलदार भटनी हरि प्रसाद, कानूनगो दिनेशलाल श्रीवास्तव, लेखपाल ओम प्रकाश कुशवाहा, अभिनव मिश्र, इंदु प्रकाश पाठक समेत पुलिसकर्मी मौजूद रहे। अवैध कब्जे किए लोगों में से कुछ ऐसे भी व्यक्ति हैं जिनके पास रहने के लिए दूसरी कोई भूमि नहीं है। जिसमें हंसराज, राम भवन समेत कुछ लोग हैं। जिनको रहने के लिए इस भूमि की अतिरिक्त उनके लिए दूसरी कोई भूमि नहीं है। जिस भूमि पर वह अपना आशियाना बनाकर अपनी रात बिता सकें। इसको लेकर जिला पंचायत सदस्य संदेश यादव द्वारा पिछले पांच मार्च को पीड़ित लोगों के साथ जिला अधिकारी दिव्या मित्तल से मिले थे। जिला पंचायत सदस्य ने बताया कि जिलाधिकारी द्वारा इस मामले में समाधान करने के लिए मुझे आश्वासन दिया गया था। लेकिन हाई कोर्ट के आदेश के अनुपालन में प्रशासन ने अवैध कब्जा किए लोगों के मकान को हटवाया है। इससे गरीबों को काफी परेशानी व क्षति हुआ है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।