Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाHealth workers will be vaccinated at 16 hospitals in Deoria

देवरिया के 16 अस्पतालों पर होगा स्वास्थ्यकर्मियों का टीकाकरण

देवरिया। निज संवाददाता जिले के 16 अस्पतालों पर 16 जनवरी को डॉक्टर, स्वास्थ्य...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाTue, 12 Jan 2021 11:01 PM
share Share

देवरिया। निज संवाददाता

जिले के 16 अस्पतालों पर 16 जनवरी को डॉक्टर, स्वास्थ्य कर्मियों का कोविड टीकाकरण होगा। इसके लिए वैक्सीन रखने को जिला अस्पताल परिसर के वैक्सीन भंडार केन्द्र में पहले से दो आईस लाइन रेफ्रीजरेटर आ गया है। जबकि 7 आईएलआर बुधवार को पहुंच जाएंगे।

कोरोना से बचाव को प्रथम चरण में जिले के 12 हजार सरकारी व प्राईवेट क्षेत्र के डाक्टरों, स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए 5 और 11 जनवरी को दो बार कोविड-19 वैक्सीनेशन का ड्राई रन भी हो चुका है। जिले में आने वाले कोविड वैक्सीन को रखने व कोल्ड चैन को मेंटेन रखने को जिला वैक्सीन भंडार गृह में इंतजाम किया गया है। कुछ दिनों पहले वैक्सीन को निर्धारित तापमान में रखने को दो आइस लाइन रेफ्रीजरेटर आया। स्वास्थ्य विभाग की मांग पर बुधवार को 7 और आईएलआर जिले में पहुंच जायेगा। अभी तक जिले को कितना वैक्सीन मिलेगा, इसका ब्योरा शासन से नहीं मिला है। लेकिन प्रथम चरण में जिनका टीकाकरण होना है, उसकी संख्या के अनुसार वैक्सीन रखने की तैयारी की जा रही है। दो बार के ड्राई रन में जो कमियां समीक्षा में मिली हैं, स्वास्थ्य अधिकारी उसे दूर करने में जुटे हैं। 16 जनवरी को जिले के 16 अस्पतालों पर कोरोना वैक्सीनेशन होगा। इसके लिए स्वास्थ्य विभाग पूरी तैयारी में जुट गया है।

इन अस्पतालों पर होगा कोरोना का टीकाकरण

जिला अस्पताल, जिला महिला अस्पताल, नगरीय स्वास्थ्य केन्द्र चकियवां, रामपुर कारखाना, तरकुलवा, पथरदेवा, देसही देवरिया, बैतालपुर, गौरी बाजार, रूद्रपुर, बरहज, भागलपुर, लार, सलेमपुर, भटनी, भाटपाररानी

जनपद में 16 जनवरी को 16 अस्पतालों पर स्वास्थ्य कर्मियों का टीकाकरण किया जायेगा। इसके लिए तैयारी की जा रही है। वैक्सीन रखने को पहले दो आईस लाइन रेफ्रीजेटर मिला था, बुधवार को भी 7 के आने की सूचना है। कितनी वैक्सीन मिलेगी, इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं मिली है।

डॉ सुरेन्द्र सिंह, एसीएमओ/नोडल अधिकारी

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें