Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsHealth Impact Due to Weather Changes Rise in Cold and Fever Cases

मौसम की मार पड़ रही भारी, सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी

Deoria News - देवरिया में मौसम की मार से सभी उम्र के लोग बीमार पड़ रहे हैं। सर्दी, खांसी, और जुकाम के मरीजों की संख्या में वृद्धि हुई है। अस्पतालों में इलाज के लिए मरीजों की भीड़ बढ़ रही है। बच्चों में बुखार और लूज...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 28 Feb 2025 10:08 AM
share Share
Follow Us on
मौसम की मार पड़ रही भारी, सर्दी खांसी जुकाम के मरीजों की संख्या बढ़ी

देवरिया, निज संवाददाता। बच्चा हो चाहे जवान या बुजुर्ग मौसम की मार सभी पर भारी पड़ रही है। गरम दिन और सर्द रात की वजह से लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसके चलते सर्दी, खांसी, जुकाम के रोगियों की संख्या बढ़ गई है। लोग इलाज के लिए अस्पतालों की दौड़ लगा रहे हैं। महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय की ओपीडी में मौसम से पीड़ित रोगियों की संख्या बढ़ गई है। मेडिसीन, बाल रोग विभाग में लगभग 80 प्रतिशत रोगी उतार चढ़ाव भरे मौसम के चलते बीमार पड़ रहे हैं। इसके पीछे दिन में गर्मी के चलते लोग हल्का कपड़ा पहनने लगते हैं। वहीं रात में सर्दी बढ़ने पर लोग तापमान के अनुरूप कपड़ा पहनने में लापरवाही भी भारी पड़ रही है। इसके चलते लोग बीमार पड़ रहे हैं। इसमें बच्चे सर्वाधिक परेशान हैं। कुछ बच्चों में तेज बुखार के चलते झटका की भी दिक्कत हो रही है। कुछ में बुखार के साथ लूज मोशन की शिकायत मिल रही है। बाल रोग विभाग की ओपीडी में अजय कुमार बुखार से पीड़ित होकर चिकित्सक के पास पहुंचे थे। सर्दी लगने से जुकाम भी हुआ था। चिकित्सक ने दवा देकर घर भेज दिया। एक अन्य रोगी आकाश जुकाम से परेशान थे। डॉक्टर ने इनको जरुरी दवा दिया और पांच दिन बाद आकर हाल बताने को कहा। वंश को भी सर्दी लगने से बुखार और लूज मोशन के बाद परिजन मेडिकल कालेज लेकर पहुंचे थे। चिकित्सक ने दवा दिया और गुनगुना पानी पीने और गरम कपड़े पहनने की सलाह देकर घर भेज दिया। मेडिसीन विभाग की ओपीडी में पहुंची आराध्या (35) को बुखार और जुकाम की शिकायत थी। इनको दवा देकर चिकित्सक ने पूरी बांह के गरम कपड़े पहनने की सलाह दी। मंजू (54) एक विवाह समारोह में ठंड लग गई। इसके बाद बुखार और जुकाम से पीड़ित हो गईं। सीमा (35) भी इसी तरह की समस्या से पीड़ित होने के बाद चिकित्सक के पास पहुंची थीं।

बॉक्स-सिटी स्कैन मशीन ठीक होने में लगेगा समय

मेडिकल कालेज की सिटी स्कैन मशीन पिछले दो दिनों से खराब है। तीसरे दिन गुरुवार को भी मशीन ठीक नहीं की जा सकी। मशीन के वेंडर एचएलएल कंपनी ने मशीन बनाने वाली फिलिप्स कंपनी को सूचित कर दिया है। परीक्षण में इसके ट्यूब खराब निकले हैं। संभावना है कि मशीन सोमवार तक ठीक हो जाएगी। कालेज प्रशासन भी इसके लिए एड़ी चोटी का जोर लगा दिया है। मशीन ठीक होने तक रोगियों को इंतजार करना पड़ेगा। जिन्हें तुरंत जांच की जरुरत है वह बाहर के जांच सेंटर का रास्ता अपना रहे हैं। केंद्र पर जांच कराने पहुंची सविता देवी को वापस लौटना पड़ा। वह केंद्र पर लिखी गए नंबर को नोट कर ले गईं।

....

तापमान में उतार चढ़ाव की वजह से लोगों के स्वास्थ्य पर प्रतिकूल असर पड़ रहा है। दिन में गरमी और रात में तापमान गिरने पर लोग गरम पूरी बांह के कपड़े पहनने में लापरवाही कर रहे हैं। शाम को वैवाहिक और अन्य कार्यक्रमों में भी थोड़ी सी लापरवाही से ठंड लग जा रही है। ओपीडी में लगभग 80 प्रतिशत बच्चे ठंड से पीड़ित होकर आ रहे हैं। इनमें तेज बुखार, सर्दी, जुकाम और बुखार के चलते झटका और निमोनिया की समस्या मिल रही है। सभी को दवा देकर परहेज बताकर घर भेज दिया जा रहा है। कुछ गंभीर रोगियों को वार्ड में भर्ती कर इलाज किया जा रहा है।

डॉ. एचके मिश्र, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक

महर्षि देवरहा बाबा स्वशासी राज्य चिकित्सा महाविद्यालय

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें