मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बरारी में लगाया कैंप
महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के चिकित्सकों ने बरारी गांव में कैंप लगाया, जहां 299 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया। सामान्य बुखार, सर्दी-खांसी के 180 रोगियों का परीक्षण हुआ। हड्डी और जोड़ों के...
बैतालपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। महर्षि देवरहा बाबा मेडिकल कॉलेज के सामुदायिक स्वास्थ्य विभाग के चिकित्सकों ने शुक्रवार को क्षेत्र के बरारी गांव में कैंप लगाया। इसमें विभिन्न रोगों के 299 रोगियों का स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
प्राचार्य डॉ. राजेश बरनवाल के तत्वावधान में शुरू हुए कैंप में सामान्य बुखार, सर्दी व खांसी के 180 रोगियों का परीक्षण चिकित्सकों ने किया। वहीं हडडी व जोड़ों के 50 रोगियों का इलाज हुआ। शुगर व ब्लड प्रेशर के रोगी 69 देखे गए। सभी रोगियों को उपयुक्त दवा दी गई। रोग के अनुरूप उचित आहार विहार बताया गया। इस अवसर पर सभासद मन्शा देवी, एचओडी डॉ. अरुणेश कुमार, आरएचटीसी प्रभारी डॉ. प्रेम प्रकाश भारती, डॉ. पुरुषोत्तम, डॉ. सुरुचि गुप्ता, डॉ. कमल मोरे, डॉ. शुभम पांडेय, सीनियर रेजिडेंट डॉ. नवीन, जूनियर रेजिडेंट डॉ. शाहनूर, स्टॉफ सतीश, अतुल, गुलाब आदि उपथित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।