आश्रम पद्धति विद्यालय सोलर पैनल से लैस
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। मेहरौना स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में सीआरएस फंड से
देवरिया, निज संवाददाता। मेहरौना स्थित राजकीय आश्रम पद्धति विद्यालय में सीआरएस फंड से एचडीएफसी बैंक ने विद्यालय में 25 केवीए का सोलर प्लांट स्थापित किया है। सोलर पैनल लगने से विद्यालय में बिजली का संकट दूर हो गया है। छात्र अब बिजली कटौती की समस्या से मुक्त होकर निर्बाध पढ़ाई कर सकते हैं।
जिलाधिकारी मित्तल की पहल के चलते विद्यालय परिसर में 25 केवीए की क्षमता का सौर ऊर्जा संयंत्र स्थापित हो सका। इसी के साथ डीएम ने छात्रों से किया अपना वादा पूरा किया। वर्ष 2024 अगस्त माह में जब जिलाधिकारी ने विद्यालय का निरीक्षण किया था, तो छात्रों ने असमय बिजली कटौती से पढ़ाई बाधित होने की शिकायत की। इस पर डीएम ने तुरंत समस्या की गंभीरता को समझा और समाधान का वादा किया।
उन्होंने छात्रों की इस समस्या के समाधान के लिए निजी स्तर पर पहल करते हुए एचडीएफसी बैंक से संपर्क किया। बैंक ने कॉर्पोरेट सामाजिक उत्तरदायित्व (सीएसआर) के तहत विद्यालय परिसर में 25 केवीए का सोलर प्लांट लगाने के लिए 40 लाख रुपये का योगदान दिया। इस प्लांट में कुल 45 सोलर पैनल लगे हैं, जो विद्यालय को लगातार बिजली आपूर्ति सुनिश्चित करेंगे। सोलर पैनल की स्थापना से अब छात्रों को गर्मी के दिनों में बिजली की अनवरत आपूर्ति के साथ बेहतर अध्ययन का अवसर मिलेगा।
जिलाधिकारी मित्तल ने इस प्रयास में सहयोग देने वाले राजस्व विभाग, एचडीएफसी बैंक और विद्यालय प्रशासन के योगदान की सराहना की। सोलर प्लांट चालू होने के बाद, छात्रों ने जिलाधिकारी के प्रति आभार व्यक्त किया। विद्यालय के एक छात्र ने कहा, कि अब हमें पढ़ाई के दौरान बिजली कटने की चिंता नहीं रहेगी। डीएम मैम ने हमारे लिए जो किया है, उसके लिए हम हमेशा उनके आभारी रहेंगे। इस दौरान एडीएम वित्त एवं राजस्व अरुण कुमार राय, एसडीएम सदर विपिन द्विवेदी, जिला समाज कल्याण अधिकारी जैसवार लाल बहादुर सहित विद्यालय के शिक्षक व छात्र सहित विभागीय अधिकारी उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।