Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsGrand Chhath Puja Celebration at St Xavier s School Salempur

छात्र-छात्राओं की छठ पूजा देख भाव विभोर हुए लोग

Deoria News - सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर में बुधवार को

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 8 Nov 2024 01:42 PM
share Share
Follow Us on

सलेमपुर (देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर में बुधवार को सूर्य षष्ठी की पूर्वसंध्या पर विद्यालय के बच्चों ने छठ पूजा का भव्य आयोजन किया गया। जिसमें छात्र-छात्राओं ने उत्साह भाग लिया। छठ पूजा की कार्यक्रम में छात्रों की मनोहारी प्रस्तुतियां देख लोग भाव विभोर हो गए।

महोत्सव का शुभारंभ गोपाल जी त्रिपाठी के निर्देशन में परिचारकों विवेक और लल्लन द्वारा विद्यालय प्रांगण में छठ पूजन वेदिका और छठ पूजा घाट के निर्माण की गई। जिसे सुसज्जित करने और महोत्सव को विधिवत आयोजित करने में विद्यालय की दो वरिष्ठ शिक्षिकाओं रानी बोस व रूपल वर्मा की विशेष रही। वहीं महोत्सव को लेकर प्रातः काल से ही बच्चों में अद्भुत उत्साह दिखाई देने लगा था। कार्यक्रम का शुभारंभ हिंदी प्रवक्ता गोपाल जी त्रिपाठी द्वारा सूर्य षष्ठी के धार्मिक, सामाजिक और वैज्ञानिक महत्व पर प्रकाश डालने के साथ हुआ।

प्रधानाचार्य बी के शुक्ल ने इस महापर्व को लोक आस्था का प्रतीक बताते हुए कहा कि यह एक ऐसा पर्व है जिसमें पूजन की समस्त सामग्री ग्रामीण परिवेश में ही उपलब्ध हो जाती है। यह पर्व अमीर- गरीब, ऊंच- नीच, छोटे- बड़े, शिक्षित -अशिक्षित के मध्य कोई भेद-भाव नहीं आने देता। कार्यक्रम में जगदीश तिवारी, सोमनाथ तिवारी एसपी प्रजापति, शबनम नूरी, मनीषा यादव सहित समस्त शिक्षक व कर्मचारी गण उपस्थित रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें