धूमधाम से मना श्री खाटू श्याम का जन्मोत्सव, श्रद्धालुओं ने भजनों में लगाया गोता
देवरिया, निज संवाददाता। शहर के कसया रोड स्थित श्री श्याम मन्दिर परिसर में भव्य
देवरिया, निज संवाददाता। शहर के कसया रोड स्थित श्री श्याम मन्दिर परिसर में भव्य तरीके सेमंगलवार को श्री खाटू श्याम जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इस दौरान मंदिर परिसर में देर शाम से पूरी रात तक हैप्पी बर्थ डे टू यू श्याम की गूंज गूंजती रही। बाबा श्याम के जन्मोत्सव पर हजारों भक्तों ने बाबा श्याम को धोक लगाकर लखदातार को जन्मदिन की बधाई दी।
हारे के सहारे बाबा श्याम के जन्मदिन के अवसर पर मन्दिर को कारीगरों द्वारा भव्य व आकर्षक तरह से फूलों सजाया गया था। वहीं बाबा श्याम का अलौकिक श्रृंगार ने भक्तों का मन मोह लिया। मंदिर के पुजारी पाठक जी के द्वारा शीश के दानी को छप्पन भोग लगाया गया और बाबा श्याम को मेवा केक समर्पित कर प्रभु के भजन गुणगान से उनका जन्मदिन मनाया गया।
शाम 7 बजे की आरती कर भजन कलाकार अरुण पाण्डे के भजन प्रथम मनावा गणपति की वंदना से कार्यक्रम की शुरुआत हुई। उसके बाद कोलकाता से आये कुमार दीपक ने प्रभु का जिसने भरोसा किया तूफानों में भी जलता उसका दिया, वंशी वाले तेरा शुक्रिया और तुं डर मत ओ पगले तेरा श्याम आयेगा आदि भजनों से परिसर को भक्तिमय माहौल मे रंग दिया। अर्धरात्रि में स्टेज पर आई प्रसिद्ध मंगलपाठ गायक करिश्मा चावला ने जी नहीं लागे थारे बिना, दिल ले गया खाटू वाला और हार के आवे जो इसके शरण में गाया तो भक्त भाव विभोर हो गए। पुनः कुमार दीपक व करिश्मा चावला की युगल जोड़ी ने जब बाबा के जन्मदिन पर सामूहिक भजन जन्मदिन आज मनायेंगे हैप्पी बर्थडे सांवरिया गाया तो उपस्थित लोग झूम झूम कर नाचने लगे, घणो ही मिजाजी रे नखरालियो भजन ने तो धमाल ही मचा दिया। सुबह की आरती तक श्याम शर्मा और प्रसन्न शर्मा की जोड़ी ने भी भक्तों को भजनों की गंगा में डुबकी लगवाई। इस दौरान कृष्ण मुरारी शर्मा, रामगोपाल शर्मा, अशोक अग्रवाल, वेद कनोडिया, अनूप कनोडिया, सज्जन केजरीवाल, सुधीर गोयल, त्रिवेणी गुप्ता, अजय गुप्ता, विवेक कमानी, नवनीत अग्रवाल, रोशन नांगलिया, विष्णु अग्रवाल, बबलू केजरीवाल, शरद अग्रवाल, मंजरी गोयल रंजना केजरीवाल, कमलेश उदयपुरिया मनोज सेठ राकेश गाड़िया कैलाश जैन विकास कनोडिया, आशीष कनोडिया, मनोज वर्मा, आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।