Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsGrand Celebration of 45th Annual Festival at Deen Dayal Pandey Women s College

महिला कालेज के वार्षिकोत्सव में श्रेया गुप्ता बनीं ओेवरऑल चैंपियन

Deoria News - देवरिया के दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में 45वां वार्षिकोत्सव मनाया गया। इसमें छात्राओं ने लोकनृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों का आयोजन किया। श्रेया गुप्ता को ओवरऑल चैंपियन और...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 13 April 2025 09:17 AM
share Share
Follow Us on
महिला कालेज के वार्षिकोत्सव में श्रेया गुप्ता बनीं ओेवरऑल चैंपियन

देवरिया, निज संवाददाता। दीनानाथ पाण्डेय राजकीय महिला स्नातकोत्तर महाविद्यालय में शनिवार को 45वां वार्षिकोत्सव धूमधाम से मनाया गया। इसमें छात्राओं ने लोकनृत्य, गीत और विविध नाट्य प्रस्तुतियां दिए। बेहतरीन प्रस्तुतियों पर कालेज सभागार में तालियां बजाकर लोग छात्राओं का उत्साहवर्धन करते रहे। वहीं वार्षिकोत्सव में श्रेया गुप्ता को ओवरऑल चैंपियन और श्रेया मिश्रा को सांस्कृतिक योगदान के लिए ट्रॉफी दी गई। मुख्य अतिथि सदर विधायक डॉ. शलभ मणि त्रिपाठी ने मां सरस्वती की प्रतिमा पर माल्यार्पण और पूजन अर्चन कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। छात्राओं ने स्वागत में गीत गाया। मुख्य अतिथि ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा का रचनात्मक विकास हो इससे अधिक सुखद बात और क्या हो सकती है। अपनी बहन बेटियों की इस तरह की प्रतिभा को आगे बढ़ाने में मुझसे जो कुछ भी हो सकेगा वह अवश्य किया जाएगा। उड़ीसा के आदिवासी समाज की बालिका द्रौपदी मुर्मू ने शिक्षा, राजनीति और समर्पण के माध्यम से देश के सर्वोच्च राष्ट्रपति के पद को हासिल किया। मुख्य अतिथि ने विभिन्न विभागों की परिषदीय प्रतियोगिता में विजेता छात्राओं को पुरस्कृत किया। श्रेया गुप्ता को ओवर ऑल चैंपियन की ट्रॉफी और श्रेया मिश्रा को सांस्कृतिक योगदान के लिए ट्रॉफी दी गई।

पुरस्कृत छात्राओं में हिंदी विभाग से रिया सिंह, डॉली द्विवेदी, शिवानी प्रताप मौर्य, प्रांजल, उजाला आदि ने पुरस्कार प्राप्त किया। प्राचार्य डॉ. राजेश कुमार ने कहा कि राष्ट्र निर्माण की पाठशाला महाविद्यालय है। कार्यक्रम का संचालन डॉ. महेश ने किया। इस अवसर पर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रभारी डॉ. प्रतिमा गुप्ता, डॉ पंकज कुमार शुक्ल, डॉ. आलोक रंजन, डॉ. अनुपमा राय, डॉ. प्रफुल्ल कुमार राय, डॉ. अनीता सिंह, डॉ. सुशील कुमार तिवारी, डॉ. सूर्यप्रकाश, सावित्री, दिनेश कुमार, परमात्मा वर्मा, गीता श्रीवास्तव, राजेश यादव, राजेश कुमार, इंद्र भूषण पाण्डेय आदि उपस्थित रहे।

बाक्स-लोकनृत्य, गीत और नाट्य प्रस्तुतियों पर झूमे लोग

सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्राओं ने एक भारत श्रेष्ठ भारत के थीम पर सबसे पहले मराठी भाषा में गणेश वंदना पर नृत्य प्रस्तुत किया। कश्मीर की पारंपरिक वेशभूषा में बूमरो-बूमरो..., गीत पर सुंदर नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। रिया व प्रतीक्षा ने गजल गीत कली-कली खिल उठी सिसकियां लेकर..., प्रस्तुत किया। तोहरे भरोसे झिझिया झिझिया..., मिथिलांचल का लोकनृत्य प्रस्तुत किया। इस पर सभागार तालियों से गूंज उठा। श्रेया, जाह्नवी आदि के गीत पर खेले मसाने मा होरी..., अंगनवां कैसे बहारूं जी..., सुनकर श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। उजाला, नंदिनी, प्रियंका आदि छात्राओं ने द्रौपदी वस्त्रहरण प्रसंग पर भावपूर्ण नाट्य प्रस्तुति दी।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें