Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाGrand 21st Mangala Path Ceremony Planned by Rani Sati Dadi Service Committee

श्री राणी सती दादी का 21वां भव्य मंगल पाठ 24 को

श्री राणी सती दादी सेवा समिति की बैठक में 24 नवंबर को महाराज अग्रसेन इंटर कालेज में 21वां मंगल पाठ आयोजित करने का निर्णय लिया गया। समिति के सदस्यों ने विभिन्न जिम्मेदारियों का वितरण किया, जिसमें दरबार...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 22 Nov 2024 11:18 AM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। श्री राणी सती दादी सेवा समिति (दादी परिवार) की बैठक बुधवार की देर शाम महाराजा अग्रसेन अतिथि भवन मोहन रोड में हुई। इसमें श्री राणीसती दादी का 21वां भव्य मंगल पाठ 24 नवंबर को महाराज अग्रसेन इंटर कालेज में आयोजित करने का निर्णय लिया गया। साथ ही कार्यक्रम की जिम्मेदारी भी तय की गई। समिति के सभी सदस्यों ने अपने दायित्वों के निर्वहन का वचन दिया। दादी के दरबार की सजावट, ज्योति व भोग प्रसाद का दायित्व शरद अग्रवाल, प्रवीण केडिया, राहुल पोद्दार का दायित्व सौंपा गया। मंगलपाठ वाचक रजत शर्मा को दरबार तक लाने ले जाने के लिए रमेश कुमार सोनी, यजमानों को बैठाने, उनकी पूजन सामग्री की व्यवस्था के लिए अमर अग्रवाल, केशव रूंगटा, सवामनी की पूजा के लिए नवनीत अग्रवाल व सौरभ अग्रवाल, छप्पन भोग एकत्र व पैकिंग के लिए अंकित अग्रवाल व सचिन लाठ,मंगलपाठ में महिलाओं को बैठाने के लिए नवीन लाठ, सचिन अग्रवाल, लालू केडिया, मुरारी खेतान, कन्हैया अग्रवाल को दायित्व सौंपा गया।

विशिष्ट अतिथियों को बैठाने व उनके सम्मान के लिए आनन्द अग्रवाल, सुशील अग्रवाल को दायित्व दिया गया। मीडिया का प्रभार अमर अग्रवाल व आनंद अग्रवाल, सेवा काउंटर पर सुब्रत केडिया, उत्तम अग्रवाल, राकेश अग्रवाल, निकुंज अग्रवाल की ड्यूटी लगाई गई है। भोजन प्रसाद पर अनूप लाडिया, राकेश अग्रवाल, विनय व सोनू गोयल को जिम्मेदारी सौंपी गई है। टेंट, लाइट फूल की सजावट एवं भोजन प्रसाद बनवाने की पूरी जिम्मेदारी सांवरिया कैटर्स के सज्जन केजरीवाल जी को प्रदान की गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें