Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsGovernment Increases Wheat MSP by 150 Registration for Farmers Starts March 1

गेहूं खरीद मूल्य में वृद्धि, बटाईदार भी कर सकेंगे ऑनलाइन पंजीकरण

Deoria News - देवरिया के जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनंद ने बताया कि इस वर्ष गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपये की वृद्धि की गई है। गेहूं खरीद सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 मार्च से होगी। बटाईदार किसान भी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 19 Jan 2025 10:11 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया, हिन्दुस्तान टीम। जिला खाद्य विपणन अधिकारी सुलभ आनंद ने जानकारी दी कि इस वर्ष गेहूं के न्यूनतम समर्थन मूल्य में 150 रुपये प्रति क्विंटल की वृद्धि की गई है। इस वर्ष गेहूं की खरीद 1 मार्च से शुरू होगी। किसानों को उनकी फसल के उचित मूल्य दिलवाने के उद्देश्य से सरकार ने गेहूं खरीद सत्र 2025-26 की शुरुआत 1 मार्च से करने का निर्णय लिया है। इसके तहत बटाईदार किसान भी पंजीकरण कराकर इस योजना का लाभ उठा सकते हैं। उन्होंने बताया कि गेहूं का समर्थन मूल्य 2,425 रुपये प्रति क्विंटल निर्धारित किया गया है, जो पिछले वर्ष से 150 रुपये अधिक है। किसानों से अपील की गई है कि वे पंजीकरण के लिए केन्द्र प्रभारियों, किसान मित्र एप, खाद्य विभाग की वेबसाइट fcs.up.gov.in और जन सेवा केन्द्र से संपर्क करें।

बटाईदार किसानों के पंजीकरण के लिए यह अनिवार्य होगा कि वे मूल भू-स्वामी के आधार में दर्ज मोबाइल नंबर से ओटीपी प्राप्त करें। गेहूं बेचने के लिए किसानों को ऑनलाइन पंजीकरण कराना आवश्यक है, जो अब शुरू हो चुका है। जिला खाद्य विपणन अधिकारी ने सभी कृषकों से अपील की है कि वे शीघ्र पंजीकरण कराएं, ताकि सत्यापन प्रक्रिया नियमानुसार पूरी की जा सके।

ऑनलाइन पंजीकरण के लिए आवश्यक दस्तावेज़ में आधार कार्ड, मोबाइल नंबर, फोटो बैंक पासबुक, पहचान पत्र, भूमि का रकबा, खाता संख्या, खसरा और भूमि का ऑनलाइन खतौनी अपलोड करना होगा।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें