भटनी को हराकर गोपालगंज की टीम फाइनल में पहुंची
Deoria News - भाटपाररानी में हुए क्रिकेट सेमीफाइनल मैच में गोपालगंज ने भटनी को 8 विकेट से हराया। भटनी ने 133 रन का लक्ष्य रखा, जिसे गोपालगंज ने 10 ओवर में 138 रन बनाकर हासिल किया। मुख्य अतिथि डॉ. मुरारी गुप्ता ने...
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। क्षेत्र के सरया स्थित स्व. बाबा बैरागी दास के ग्राउंड में चल रहे क्रिकेट महा मुकाबला का सेमीफाइनल मैच शुक्रवार को गोपालगंज व भटनी के बीच हुआ। इसमें गोपालगंज की टीम ने भटनी को 8 विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया।
गोपालगंज की टीम ने टॉस जीतकर फील्डिंग का निर्णय लिया। बल्लेबाजी करते हुए भटनी की टीम ने निर्धारित 12 ओवर में 9 विकेट खोकर 133 रन का लक्ष्य खड़ा किया। जवाब में उतरी गोपालगंज की टीम 10 ओवर में चार विकेट खोकर 138 रन बनाकर फाइनल में प्रवेश कर ली। मैच के मुख्य अतिथि डॉ मुरारी गुप्ता ने फीता काटकर शुभारंभ किया।
इस दौरान आयोजक मंडल में ताराचंद गुप्ता, वीरेंद्र शाही, दयाराम साहनी, प्रदीप शर्मा, महताब अंसारी, अनिल गुप्ता, सनी सिंह आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।