ग्रापए ने खेल दिवस पर प्रतिभाओं को किया सम्मानित
Deoria News - गौरी बाजार में ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन की बैठक आयोजित की गई। मुख्य अतिथि प्रदीप मद्धेशिया ने सदस्यों को सम्मानित किया। सुचिता कुमारी और अभिषेक कन्नौजिया को ताइक्वांडो और तैराकी में स्वर्ण पदक जीतने...

गौरीबाजार(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन सदर तहसील इकाई देवरिया की एक बैठक गौरी बाजार के नगर पंचायत के सभागार में संपन्न हुआ कार्यक्रम की शुरुआत मुख्य अतिथि प्रदीप मद्धेशिया ने दीप प्रज्वलित कर किया। मुख्य अतिथि नगर पंचायत अध्यक्ष प्रदीप कुमार मद्धेशिया द्वारा सभी सदस्यों को परिचय पत्र पहनाकर और अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर कक्षा चार की छात्रा सुचिता कुमारी कंपोजिट विद्यालय विनायक गौरी बाजार देवरिया को ताइक्वांडो में स्वर्ण पदक पदक प्राप्त करने व कक्षा आठ के छात्र अभिषेक कन्नौजिया उच्च प्राथमिक विद्यालय मठिया साहू को तैराकी प्रतियोगिता में 3 स्वर्ण पदक जीतने पर सम्मानित किया गया। दोनों छात्र-छात्रा को संगठन की ओर से प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र के साथ माला पहनाकर सम्मानित किया गया । उनके व्यायाम शिक्षक गंगतेश्वर सिंह को भी प्रशस्ति पत्र व अंग वस्त्र देकर सम्मानित किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता तहसील अध्यक्ष विनोद सिंह ने किया तथा इसका संचालन विपिन दुबे ने किया। जिलाध्यक्ष ने कहा पत्रकार समाज की आवाज होते है इसलिए पत्रकार बंधु बिना भेदभाव के कार्य करे इन्होंने कहा कलम में बहुत ताकत होती है परिचय वितरण में कहा गया की परिचय पत्र का सही उपयोग होना चाहिए।नगर पंचायत अध्यक्ष ने बड़े शालीनता से सभी पत्रकारों का आभार व्यक्त किया और सभी अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। इस अवसर पर प्रदेश उपाध्यक्ष कप्तान वीरेंद्र सिंह, जिला अध्यक्ष पौहारी शरण राय, जिला उपाध्यक्ष राजेंद्र सिंह , दिनेश यादव, तहसील महामंत्री आदित्य कुमार मिश्र, बृजेश मणि त्रिपाठी, विजय यादव ,नवनीत मिश्रा, शशिकांत पांडे, सत्य प्रकाश सिंह, आनंद मोदनवाल,प्रभात रंजन मणि , अमित सिंह ,भीम प्रजापति ,विवेकानंद उपाध्याय, प्रतीक जायसवाल उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।