गैंगेस्टर के आरोपी को रिमांड पर लेने की तैयारी में जुटी पुलिस
मदनपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्थानीय पुलिस क्षेत्र के एक गांव निवासी व गैंगेस्टर आरोपी को
मदनपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। स्थानीय पुलिस क्षेत्र के एक गांव निवासी व गैंगेस्टर आरोपी को रिमांड पर लेने के तैयारी में जुटी हुई है। जो काफी दिनों से फरार चल रहा था। जिस पर 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित था। वह 16 नवंबर को पुलिस को चकमा देते हुए न्यायालय में हाजिर हो गया था।
अजयपुरा-मरवट गांव निवासी धीरज यादव पुत्र गुलाब यादव पर चार माह पूर्व सलेमपुर कोतवाली पुलिस ने गैंगेस्टर की कार्रवाई किया था। जिस पर मदनपुर, बड़हलगंज, सुरौली सहित अन्य थानों में भी गंभीर धारा में केस दर्ज है। जो पुलिस की पकड़ से दूर था। धीरज के गिरफ्तारी को लेकर आईजी ने 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित कर रखा था। उसने 16 नवंबर को न्यायालय में आत्मसमर्पण कर दिया। प्रभारी थाना निरीक्षक विनोद कुमार सिंह उसे रिमांड पर लेने की तैयारी शुरु कर दिए हैं। सीओ अंशुमन श्रीवास्तव ने बताया कि अजयपुरा-मरवट निवासी धीरज यादव गैंगेस्टर का अरोपी है। जिसने न्यायालय मे आत्मसमर्पण कर दिया है। जिसे रिमांड पर लिए जाने की तैयारी की जा रही है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।