Notification Icon
Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाFraudulent Appointment Exposed Four Charged in Barahaj Tehsil Case

फर्जी नियुक्ति मामले में दो नामजद सहित चार पर केस

बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज तहसील में मृतक आश्रित संग्रह अमीन चपरासी के पद पर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSat, 14 Sep 2024 06:43 AM
share Share

बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। बरहज तहसील में मृतक आश्रित संग्रह अमीन चपरासी के पद पर गलत तरीके से नियुक्ति का खुलासा होने पर नायब तहसीलदार रविंद्र मौर्य की तहरीर पर दो नामजद सहित चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध बरहज थाने में मुकदमा दर्ज कराया है।

तहसील में कार्यरत संग्रह अमीन छेदी यादव की मौत वर्ष 2022 में हो गई। उनका अपना कोई संतान न होने के कारण शैलेश यादव पुत्र अज्ञात निवासी थाना भलुअनी ने योजनबद्ध तरीके से पूर्व में तहसील में तैनात रहे संग्रह अमीन हरिश्चन्द्र प्रसाद से साँठ गाँठ कर फर्जी निवास प्रमाण पत्र एवं गोंदनामा बनाकर लोक सभा चुनाव आचार संहिता के दौरान संग्रह अमीन चपरासी के पद पर अपनी नियुक्ति करा लिया। ग्रामीणों ने उच्चाधिकारियों को शिकायती पत्र देकर पूरे प्रकरण की जाँच करने की माँग की।

शिकायती पत्र में यह भी बताया गया है कि नियुक्ति में जिस शैक्षिक प्रमाण पत्र का उपयोग किया गया है वह भी फर्जी है। फर्जी न्युक्ति के विरुद्ध जाँच का आवेदन पड़ते ही जाँच के लिए उच्चाधिकारियों ने तीन सदस्यीय जांच कमेटी गठित कर रिपोर्ट की मांग की। कमेटी द्वारा जाँच के दौरान यह बात सामने आई कि शैलेश यादव ने अभिलेखों मे कूट रचना कर मृतक छेदी यादव के नाम के आधार पर अपना निवास प्रमाण पत्र बनवा लिया है।

इतना ही नहीं कक्षा 8 पास जिस शैक्षणिक प्रमाणपत्रों की नियुक्ति में उपयोग किया गया है वह भी नायब तहसीलदार के जाँच में फर्जी पाया गया है। फर्जीवाड़े का खुलासा होते ही नायब तहसीलदार रविन्द्र मौर्य ने बरहज थाने में तहरीर देकर कूट रचना और धोखा धड़ी के द्वारा नियुक्ति पाने वालों के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज करने को कहा। पुलिस ने शैलेष यादव व अमीन हरिश्चंद्र प्रसाद सहित चार अज्ञात लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया है। थानाध्यक्ष राहुल सिंह ने कहा कि मुकदमा दर्ज किया गया है। जाँच कार्यवाही की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें