Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFraudster Swindles 4 3 Lakhs in Job Scam in Bhathni

सचिवालय में नौकरी दिलाने के नाम पर 4.3 लाख की ठगी, केस

Deoria News - भटनी में एक जालसाज ने सचिवालय में अर्दली की नौकरी दिलाने का झांसा देकर रामाधार यादव से 4.3 लाख रुपये ठग लिए। जालसाज ने कागजात लिए और पैसे मांगना शुरू कर दिया। अब वह न तो पैसे वापस कर रहा है और न ही...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 20 Jan 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on

भटनी, हिंदुस्तान संवाद। सचिवालय में अर्दली की नौकरी दिलाने के नाम पर रायबरेली जनपद के रहने वाले जालसाज ने 4.3 लाख रुपये की ठगी की है। इस मामले में भटनी पुलिस ने केस दर्ज किया है।

भटनी थाना क्षेत्र के खिरिया के रहने वाले रामाधार यादव 2021 में कुवैत में कार्य करते थे। उनकी मुलाकात शंकर से हुई। उसने बताया कि उसका एक रिश्तेदार बृजेश कुमार निवासी बछवारा थाना बछवारा जनपद रायबरेली का निवासी है, जो सचिवालय में नौकरी दिलाने का कार्य करता है। बृजेश से शंकर ने फोन पर बात कराई। बृजेश ने कहा कि भारत आना तो मुलाकात करना।

14 फरवरी 2024 को रामाधार अपने गांव आए और बृजेश को फोन किए। बृजेश 25 फरवरी को देवरिया अपनी पत्नी पूजा के साथ आया और बताया कि वह देवरिया आया है। इसके बाद रामाधार के घर पहुंच गए। उसने बताया कि वह अर्दली की नौकरी उसका सचिवालय में लगा देगा। कागजात लिया और 20 हजार रुपये नकद लेकर चला गया। अगले दिन फोन कर रुपये की मांग करने लगा। 20 मार्च को रामाधार ने फोन पे के माध्यम से जालसाज को रुपया भी भेज दिया।

अब न तो वह रुपया वापस कर रहा है और न ही नौकरी लगा रहा है। उसका कहना है कि भर्ती कैंसिल हो गई है और अब अगले साल होगी। इस मामले में भटनी पुलिस ने केस दर्ज किया है। थानाध्यक्ष अश्वनी प्रधान ने बताया कि केस दर्ज कर मामले की विवेचना की जा रही है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें