Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFraud Case Against Village Head for Altering Birth Date in Aadhar Card

धोखाधड़ी के केस की आरोपी प्रधान की एसपी से गिरफ्तारी की मांग

Deoria News - तरकुलवा के नरायनपुर गांव की प्रधान सलमा खातून और उनके परिवार के छह सदस्यों पर आधार कार्ड में जन्मतिथि की हेराफेरी कर प्रधान बनने का आरोप है। पुलिस ने मामला दर्ज किया है लेकिन अभी तक किसी की गिरफ्तारी...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 17 Jan 2025 07:34 PM
share Share
Follow Us on

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। आधार कार्ड में जन्मतिथि की हेराफेरी कर प्रधान पद पर आसीन होने के मामले में थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत नरायनपुर की प्रधान, उनके पति, पिता सहित छह लोगों के खिलाफ पुलिस ने जालसाजी समेत गंभीर धाराओं में केस दर्ज करने के बाद पुलिस ने अभी तक किसी भी आरोपी की गिरफ्तारी नहीं की है। इस मामले में प्रधान के ससुर सर्फराज अहमद ने एसपी को पत्र देकर आरोपियों पर जान से मारने की धमकी का आरोप लगाया है। साथ ही उन्होंने प्रधान समेत सभी आरोपियों के गिरफ्तारी की मांग की है।

नरायनपुर गांव के रहने वाले सर्फराज अहमद पुत्र हसनैन खां ने पुलिस अधीक्षक से लिखित शिकायत में कहा है कि साल 2021 में संपन्न हुए त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव में उनके गांव की निर्वाचित ग्राम प्रधान सलमा खातून ने अपने पति सेराज अहमद, पिता सब्बीर अहमद अहित तीन अन्य लोगों के साथ मिलकर आधार कार्ड में जन्मतिथि की हेराफेरी कर प्रधान के पद की पर्चा दाखिला की और प्रधान निर्वाचित हो गईं।

आरोप है कि हाईस्कूल के प्रमाणत्र और आधार कार्ड में उनकी वास्तविक जन्मतिथि 16-09-2001 है। लेकिन उन्होंने हेराफेरी कर आधार कार्ड में अपनी जन्मतिथि को 16-09-1999 करा लिया है। इस मामले में कोर्ट के निदेश पर पुलिस ने 12 जनवरी को प्रधान सलमा खातून, पति सेराज अहमद, पिता सब्बीर अहमद और तीन अज्ञात लोगों के खिलाफ धारा 34, 129-बी, 419, 420, 467, 468, 471, 504 व 506 के तहत केस दर्ज किया।

आरोप है कि केस दर्ज करने के एक सप्ताह बाद भी पुलिस किसी भी आरोपी को गिरफ्तार नहीं की है। आरोपी सरेराह घूमकर मां-बहन की गालियां और जान से मारने की धमकी दे रहे हैं।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें