जमीन बेचने के झांसा देकर 10.70 लाख ठगे, दंपति समेत पांच पर केस दर्ज
Deoria News - तरकुलवा के राम प्रवेश यादव ने आरोप लगाया कि जालसाज सुजीत कुमार यादव ने 10.70 लाख रुपये लेकर जमीन का बैनामा किसी और को कर दिया। जब राम प्रवेश ने पैसे लौटाने की मांग की, तो उसके साथ मारपीट की गई।...

तरकुलवा, हिन्दुस्तान संवाद। जमीन बेचने के नाम पर जालसाजों ने एक व्यक्ति से 10.70 लाख रुपए ठग लिए। रूपये लेने के बाद जालसाज ने दूसरे को जमीन बैनामा कर दिया। मामले में पुलिस ने कोर्ट के आदेश पर दम्पति समेत पांच लोगों के विरूद्ध जालसाजी व मारपीट का केस दर्ज किया है।
तरकुलवा थाना क्षेत्र के हरैया निवासी राम प्रवेश यादव ने कोर्ट में एक वाद दाखिल कर आरोप लगाया कि गोपालगंज जिले के भोरे थाना क्षेत्र के ग्राम कुर्थिया निवासी सुजीत कुमार यादव की जमीन क्षेत्र के हरैया में थी। जिसे खरीदने के लिए रामप्रवेश ने बातचीत की थी, जिसपर दोनों की सहमति बन गई, दोनों लोगों के बीच एक विक्रय अनुबंध तैयार हुआ और रामप्रवेश ने 1 सितंबर 2020 को सुजीत के खाते में 5.70 लाख रूपए एवं सुजीत के माता-पिता, बहन और चचेरे भाई के खाते में 5 लाख रूपए भेज दिए। 20 अक्टूबर 2022 को रामप्रवेश को जानकारी मिली की सुजीत ने उस जमीन को किसी और के नाम से बैनामा कर दिया है। इसके बाद रामप्रवेश ने अपने दिए हुए रुपयों की मांग की, जिसपर उसके साथ मारपीट की गई और जान से मारने की धमकी दे दी गई। पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस से की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हो सकी। इसके बाद पीड़ित ने न्यायालय का सहारा लिया। कोर्ट के आदेश पर पुलिस ने पांच लोगों के विरूद्ध केस दर्ज किया है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।