विधायक ने आंबेडकर पार्क का किया शिलान्यास
Deoria News - बरियारपुर में विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क का शिलान्यास किया। उन्होंने कहा कि डॉ. अंबेडकर सामाजिक क्रांति के अग्रदूत थे और सरकार उनके आदर्शों को साकार करने के लिए...

बरियारपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। नगर पंचायत बरियारपुर के वार्ड नंबर-12 स्थित विद्युत केंद्र के पास सोमवार को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर पार्क का विधायक सुरेंद्र चौरसिया ने शिलान्यास किया। इस दौरान विधायक ने कहा कि बाबा साहेब डॉo अंबेडकर केवल संविधान निर्माता ही नहीं थे, बल्कि वे सामाजिक क्रांति के अग्रदूत, गरीबों के मसीहा और वंचितों की आवाज़ थे। सरकार आज उनके आदर्शों को साकार करते हुए अटल आवासीय योजना और आश्रम पद्धति योजना जैसे कार्यक्रमों के माध्यम से समाज के कमजोर वर्ग के बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध करा रही है। कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर पंचायत अध्यक्ष किरन राजभर ने की। इस अवसर पर नगर पंचायत अध्यक्ष प्रतिनिधि राजेश राजभर, पूर्व प्रधान अनिल पांडेय, एडीओ पंचायत सिद्धार्थनगर यूनुस अंसारी, बरियारपुर मंडल अध्यक्ष दिवाकर चंद्र यादव, प्रेमचंद गोंड़ आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।