Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFiring in liquor store in Deoria robbed 46 thousand

देवरिया में शराब की दुकान में फायरिंग कर 46 हजार की लूट

Deoria News - देशी शराब की दुकान में शनिवार की देर रात फायरिंग कर बदमाश 46 हजार रुपये लूट ले गए। फायरिंग में दुकान का मुनीम भी घायल हो गया। गोली उसकी कनपटी को छूते हुए निकली। रविवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 10 Feb 2020 02:06 AM
share Share
Follow Us on

देशी शराब की दुकान में शनिवार की देर रात फायरिंग कर बदमाश 46 हजार रुपये लूट ले गए। फायरिंग में दुकान का मुनीम भी घायल हो गया। गोली उसकी कनपटी को छूते हुए निकली। रविवार को एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने घटनास्थल पर पहुंचकर जायजा लिया।

सदर कोतवाली क्षेत्र के घटैला गॉजी गांव के रहने वाले सुनील सिंह की बनकटा थाना क्षेत्र के बनटका जगदीश में देशी शराब की दुकान है। दुकान पर कुशीनगर के पटहेरवा थाना क्षेत्र के कोयास पट्टी गांव के रहने वाले बिट्टू सिंह (30) पुत्र लल्लन सिंह मुनीम का काम करते हैं। शनिवार की रात करीब 10 बजे दो बाइक से चार युवक दुकान पर पहुंचे। उनमें से दो युवकों ने शराब खरीदी। मुनीम इसका पैसा उनसे मांग ही रहा था कि दो बदमाश दुकान के अंदर घुस गए और मुनीम को धक्का देकर गिरा दिया। बदमाश कैश बॉक्स में रखे रुपये निकालने लगे। मुनीम ने इसका विरोध किया तो एक बदमाश ने असलहा तान दिया। मुनीम के शोर मचाने पर उसमें से एक बदमाश ने फायरिंग कर दी। गोली मुनीम की कनपटी को छूकर निकल जाने से बाल-बाल उसकी जान बची। इसके बाद बदमाश दुकान में रखे 46 हजार रुपये लूट कर फरार हो गए। मुनीम ने इसकी जानकारी दुकान के मालिक सुनील सिंह के साथ ही पुलिस को दी। आसपास के लोगों ने मुनीम को जिला अस्पताल पहुंचाया। एसपी डॉ. श्रीपति मिश्र ने रविवार की दोपहर बनकटा जगदीश पहुंचकर पूछताछ की। उन्होंने बनकटा पुलिस को घटना का जल्द खुलासा करने के निर्देश दिए हैं। दुकानदार सुनील सिंह ने बताया कि दुकान से 46 हजार की लूट हुई है।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें