सिगरेट की चिंगारी से चार बीघे गेहूं की फसल राख
Deoria News - बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम हरनौठा में रविवार को जलती सिगरेट की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। इस घटना में तीन किसानों की चार बीघे फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों ने कड़ी मेहनत से आग पर काबू पाया।...

बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। बरहज थाना क्षेत्र के ग्राम हरनौठा में रविवार को जलती सिगरेट की चिंगारी से गेहूं की फसल में आग लग गई। तीन किसानों की करीब चार बीघे फसल जलकर राख हो गई। ग्रामीणों की कड़ी मेहनत के बाद आग काबू में आई। खेत के किनारे से अधजली सिगरेट और माचिस की डिब्बी मिली।
दिन में करीब 12 बजे हरनौठा के पश्चिम तरफ पेट्रोल पम्प के निकट जयप्रकाश यादव निवासी ग्राम लवरछी के खेत मे अचानक आग लग गई। सरयू तट से कलश भर कर लौट रहे कुछ युवक शोर मचाते हुए आग बुझाने में जुट गए। इसी बीच हवा के एक तेज झोंके से लपटे ऊंची हुई और आग फैल गई। आग की लपटें और धुंआ देखकर आसपास के गांवों के लोग भी जुट गए। प्रभारी निरीक्षक राहुल सिंह भी मयफोर्स मौके पर पहुंचे। काफी प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया, लेकिन तक तक जयप्रकाश यादव, हरनौठा निवासी रमेश तिवारी, कनक तिवारी, मकसूदन पुत्र चंद्रप्रकाश, गोपाल पुत्र रामध्यान, रविंद्र पुत्र जीवन्त, रामदरश पुत्र रमाकांत की चार बीघे फसल जल कर राख हो गई। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि जहां से आग पकड़ी है, वहां माचिस की डिब्बी और अधजली सिगरेट मिली है। दोषी की पहचान का प्रयास हो रहा है।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।