Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाFinance Minister Launches NPS Vatsalya Scheme for Minors in Deoria

सामाजिक सुरक्षा देगी एनपीएस वात्सल्य योजना-सीडीओ

केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने नई दिल्ली में नाबालिगों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। इसका प्रसारण राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया, जहां सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने योजना की...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाWed, 18 Sep 2024 08:47 PM
share Share

देवरिया, निज संवाददाता। केंद्रीय वित्त मंत्री श्रीमती निर्मला सीतारमण द्वारा नई दिल्ली में 'नाबालिगों के लिए एनपीएस वात्सल्य योजना का शुभारंभ किया। इसका सजीव प्रसारण राजकीय इंटर कॉलेज में किया गया, जिसे मुख्य विकास अधिकारी प्रत्यूष पांडेय की अध्यक्षता में बड़ी संख्या में लोगों ने देखा।

सीडीओ प्रत्यूष पांडेय ने कहा कि एनपीएस वात्सल्य योजना सामाजिक सुरक्षा का आधार बनेगा। सभी नाबालिग नागरिक के नाम से खाता खोला जायेगा और उसके माता-पिता या अभिभावक इसे संचालित करेंगे। किया जा सकता है। इसमें सब्सक्राइबर को प्रति वर्ष न्यूनतम 1000 रुपये का योगदान करना होगा, अधिकतम योगदान की कोई सीमा नहीं है। पीएफआरडीए ग्राहकों को निवेश के कई विकल्प प्रदान करेगा। वयस्क होने पर योजना को सामान्य एनपीएस खाते में परिवर्तित किया जायेगा।

सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रमुख राजेश देशपाण्डे ने इस योजना में अधिक से अधिक खाते खुलवाने पर जोर दिया। अग्रणी जिला प्रबन्धक अरूणेश कुमार ने एनपीएस वात्सल्य की विस्तार से जानकारी दी। इसमें कलाकारों ने योजना से सम्बन्धित नुक्कड़ नाटक प्रस्तुत किया। इसमें सुश्री कीर्ति चतुर्वेदी, पंकज कुमार, इन्द्रजीत को सेन्ट्रल बैंक ऑफ इण्डिया के क्षेत्रीय प्रमुख द्वारा योजना के प्रान की रिपीलिका वितरित की गई।

इसमें जिला विकास प्रबन्धक नाबार्ड सूरज शुक्ला, जीआईसी प्रधानाचार्य रामकिंकर मिश्र, एसबीआई बैंक के मुख्य प्रबन्धक संतोष जायसवाल तथा अन्य बैंकों के अधिकारी, छात्र-छात्रायें, अध्यापकगण मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेख