कैम्प लगाकर हुआ किसानों का पंजीकरण
Deoria News - बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। धान खरीद को लेकर विभाग एक्टिव मोड में है। शुक्रवार को
बरहज(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। धान खरीद को लेकर विभाग एक्टिव मोड में है। शुक्रवार को तहसील क्षेत्र के ग्राम सझवलिया में किसान पंजीकरण कैंप का आयोजन किया गया। शिविर में दर्जन भर किसानों का पंजीकरण हुआ। किसानों को धान खरीद केंद्र पर मिलने वाली सुविधाओं के संबंध में अवगत कराया गया।
क्षेत्रीय विपणन अधिकारी प्रदीप तिवारी ने बताया कि किसान सहज जन सेवा केंद्र जाकर धान खरीद का अति शीघ्र पंजीकरण करा ले। तहसील में 13 केंद्रों पर धान खरीद होनी है। इसमें खाद्य विभाग के दो क्रय केंद्र गड़ेर एवं गड़ेर बी, पीसीएफ के दो धान क्रय केंद्र बी पैक्स अमाव, बरडीहा नथमल, पीसीयू के 9 धान क्रय केंद्र बी पैक्स सोनाड़ी, खुखुन्दू, गड़ेर, बारादीक्षित,खड़ेसर, करायल शुक्ल, बढ़या फुलवरिया,गढ़वा एवं करूअना है।
शिविर में किसान श्री रामायण दुबे, श्री लल्लन यादव, श्री तेज नारायण यादव, श्री गोविंद यादव श्री सत्येंद्र यादव सहित दर्जन भर किसानों ने पंजीकरण कराया।
इन नम्बरों पर बताएं समस्या
क्षेत्रीय विपड़न अधिकारी -----8765 22 6046
विपड़न निरीक्षक -----------81 8283 9042
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।