फास्फेटिक खाद की समस्या को लेकर सपा का प्रदर्शन
Deoria News - बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। फास्फेटिक उर्वरक की सम्स्या को लेकर सपाइयो ने रविवार को साधन
बरहज, हिन्दुस्तान संवाद। फास्फेटिक उर्वरक की सम्स्या को लेकर सपाइयो ने रविवार को साधन सहकारी समिति लवरछी पर प्रदर्शन किया। सपा नेता विजय रावत ने कहा कि खाद के लिए जिले में हाहाकार मचा हुआ है। डीएपी के लिए किसान रात भर समितियों पर लाईन लगा के रह रहे है। उसके बाद भी किसानो को खाद नहीं मिल पा रही है।
अजित सिंह ने कहा कि बड़े कारोबारियों को लाभ पहुंचाने के किये जानबूझ कर संकट पैदा किया जा रहा है। निजी सेक्टर में भी खाद की किल्लत है। इसका बेजा लाभ कुछ सचिव उठा रहे है। भलुअनी ब्लाक की एक समिति पर तो सचिव और अफसरों की मिलीभगत से बकायदा प्राइवेट खाद और प्राइवेट बीज धड़ल्ले से बेच कर किसानों को ठगा जा रहा है।
इस दौरान सनोज यादव, विपिन सिंह, राकेश तिवारी, रामसजन यादव, किसान अरूण कुमार, अनिल राजभर, अनिश शर्मा, अभिषेक यादव, राजन तिवारी, सुनिल राजभर, इत्यादि लोग उपस्थित थे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।