देवरिया बाइपास: आंदोलन के बीच किसानों में बांटा गया 200 करोड़
Deoria News - देवरिया, निज संवाददाता। शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए
देवरिया, निज संवाददाता। शहर में बढ़ती जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए बनने वाले देवरिया बाइपास में प्रभावित किसानों को वर्तमान सर्किल रेट के तहत मुआवजा देने की मांग को लेकर किसान संगठन आंदोलन पर है। इनसब के बीच जिला प्रशासन की तरफ से लगभग 2200 किसानों में 200 करोड़ रुपये मुआवजे की रकम बांट दी गई है। बचे हुए 245 करोड़ मुआवजे की रकम भी जल्द ही अन्य प्रभावित किसानों में बांटने की प्रशासन की तैयारी है।
शहर में जाम को देखते हुए सिरजम खास, इटवा, बैतालपुर बलुआ, बरारी, गौरा, भीमपुर, गोबराई, धनौती खुर्द, कुसम्हा बेलवा, रामपुर खुर्द, पगरा उर्फ परसिया समेत अन्य गांवों से होकर देवरिया बाइपास का निर्माण होना है। इससे लगभग 4300 किसान प्रभावित हो रहे हैं। मुआवजे की रकम किसानों को देने के लिए 445 करोड़ रुपये निर्धारित की गई है।
किसानों को वर्तमान सर्किल रेट से मुआवजा देने की मांग किसान संगठन कर रहे हैं और आए दिन किसानों को लेकर आंदोलन कर रहे हैं। किसानों के आंदोलन के बीच जिला प्रशासन की तरफ से किसानों में 200 करोड़ रुपये मुआवजे की रकम बांट दी गई है।
बाइपास बनने से यह होगा लाभ
देवरिया बाइपास बनने से शहर में लगने वाले जाम से लोगों को निजाम मिल जाएगा। सलेमपुर, बलिया, मऊ, आजमगढ़, बरहज, बिहार समेत अन्य जगहों पर जाने वाले वाहन बाहर से ही निकल जाएंगे। उन्हें शहर में आने की जरूरत नहीं होगी।
किसानों में मुआवजे की रकम वितरित की जा रही है। जैसे-जैसे किसानों का कागजात पूरा हो जा रहा है, वैसे-वैसे उनके खाते में मुआवजे की रकम भेज दी जा रही है। जल्द ही अन्य किसानों के खातों में मुआवजे की रकम भेज दी जाएगी।
गौरव श्रीवास्तव, एडीएम, प्रशासन
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।