Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsFarmers Day Held in Deoria Issues Raised and Solutions Discussed

फार्मर रजिस्ट्री एवं एग्रीस्टैक की योजना का लाभ उठाएं किसान

Deoria News - देवरिया में किसान दिवस का आयोजन जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में हुआ। किसानों ने गन्ना भुगतान और चीनी मिल के कांटे की मांग की। अधिकारियों ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी और किसानों को फसल...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाThu, 16 Jan 2025 04:06 AM
share Share
Follow Us on

देवरिया, निज संवाददाता। जिलाधिकारी दिव्या मित्तल की अध्यक्षता में बुधवार को किसान दिवस का आयोजन गांधी सभागार में आयोजित हुआ। इसमें किसानों ने अपनी विभिन्न समस्याओं को उठाया तथा उसके निराकरण की मांग की। अधिकारियों ने विभाग की विभिन्न योजनाओं के बारे में किसानों को जानकारी दी। कृषकों ने गन्ना के बकाया भुगतान व ढाडा स्थित चीनी मिल का कांटा जिले में लगाने और दुग्ध का बकाया भुगतान करने की मांग की।

बैठक में उप कृषि निदेशक सुभाष मौर्य ने कहा कि विभाग में महत्वपूर्ण योजना फार्मर रजिस्ट्री एवं एग्रीस्टैक की योजना चल रही है। इसमें प्रत्येक ग्राम में कैंप के माध्यम से कृषक रजिस्ट्री का कार्य चल रहा है। फार्मर रजिस्ट्री किसान कैंप, जन सेवा केंद्र के माध्यम से अथवा स्वयं कर सकते हैं। जिला कृषि अधिकारी ने बताया कि यूरिया की उपलब्धता 52,000 मीट्रिक टन के सापेक्ष 48,000 मीट्रिक टन जनपद में उपलब्ध है।

कृषि रक्षा अधिकारी ने किसानों को बताया कि यदि गेहूं की फसल पीली हो रही है तो सल्फर 3.00 किलोग्राम प्रति हेक्टेयर उपयोग कर फसल को स्वस्थ किया जा सकता है। आलू की फसल में पाला/झुलसा रोग लगने की संभावना है, जिसके लिए पर्याप्त मात्रा में नमी बनाए रखने की सलाह दी गई। डीएम दिव्या मित्तल ने ने संबंधित अधिकारियों को समस्या का तत्काल समाधान करने का निर्देश दिया।

मुख्य पशु चिकित्साधिकारी,जिला उद्यान अधिकारी, मत्स्य विभाग के कार्यकारी अधिकारी ने विभिन्न योजनाओं की जानकारी दी। इस दौरान सहायक निबंधक सहकारी समितियां, राघवेन्द्र प्रताप शाही, कौशलेशनाथ मिश्र अतुल मिश्रा, रमेश मिश्रा, अनिरुद्ध सिंह, मारकंडेय सिंह, मनोज पाण्डेय, सत्याग्रहण सरोज आदि मौजूद रहे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें