पराली प्रबंधन के कृषि यंत्रों के लिए ऑनलाइन आवेदन शुरू
Deoria News - उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन योजना के तहत पराली प्रबंधन के कृषि यंत्रों के लिए आवेदन 30 जनवरी 2024 तक किए जा सकते हैं। किसानों को ऑनलाइन आवेदन करना होगा और...
देवरिया, निज संवाददाता। उप निदेशक कृषि सुभाष मौर्य ने बताया कि प्रमोशन ऑफ एग्रीकल्चर मैकेनाइजेशन फॉर इन-सीटू मैनेजमेंट ऑफ क्रॉप रेजिड्यू (सीआरएम) योजना के तहत पराली प्रबंधन के कृषि यंत्रों के लिए वर्ष 2024-25 के आवेदन 30 जनवरी की रात 12 बजे तक किए जा सकते हैं। आवेदन प्रक्रिया दर्शन पोर्टल 2.0 www.agriculture.up.gov.in के माध्यम से होगी। इच्छुक किसान पोर्टल पर यंत्र पर अनुदान हेतु टोकन निकालें लिंक पर क्लिक करके ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं।
इस योजना के तहत सभी प्रकार के फसल अवशेष प्रबंधन वाले कृषि यंत्रों पर अधिकतम 50% का अनुदान दिया जाएगा, जबकि कस्टम हायरिंग सेंटर के लिए यह अनुदान अधिकतम 80% तक रहेगा। यदि आवेदन संख्या लक्ष्य से अधिक होती है, तो लाभार्थियों का चयन ई-लॉटरी के माध्यम से किया जाएगा। इस योजना के लिए पंजीकृत किसान, ग्रामीण उद्यमी और एफपीओ (फार्मर प्रोड्यूसर ऑर्गनाइजेशन) आवेदन कर सकते हैं।
आवेदन के समय ही किसानों को यंत्रवार जमानत राशि ऑनलाइन जमा करनी होगी। यदि ई-लॉटरी में चयन नहीं होता है या योजना के तहत यंत्र उपलब्ध नहीं होते हैं, तो जमानत राशि वापस कर दी जाएगी। 10,001 से 1 लाख तक के अनुदान वाले कृषि यंत्रों के लिए जमानत राशि 2,500 होगी, जबकि 1 लाख से अधिक अनुदान वाले यंत्रों के लिए यह राशि 5 हजार होगी।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।