Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाFarmer Fined 2500 for Burning Crop Residue in Salempur

पराली जलाने पर 25 सौ रुपये वसूला जुर्माना

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नायब तहसीलदार ने एक किसान को नियम के विरुद्ध पराली जलाने

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 28 Oct 2024 06:57 PM
share Share

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। नायब तहसीलदार ने एक किसान को नियम के विरुद्ध पराली जलाने के मामले में 25 सौ रुपये की जुर्माना लगाया।

नायब तहसीलदार गोपालजी ने बताया कि बीरपुर सिंह गांव के तप्पा बरसीपार स्थित अराजी संख्या 172/0.5950 हेक्टेयर में से रकबा 0.23708 भाग में खरीफ की फसल धान की कटाई के बाद पराली का कुछ अंश जलायी गयी है। जिसके लिए भूमि के भुमिधर दिनेश पुत्र इन्देश को शास‌नादेश से 1760/12-2-202-14/20 को कुरु में जुर्माना लगाया जाता है।

वहीं तहसील प्रशासन ने भूमिधर को नोटिस भेज उन्हें हिदायत देकर जुर्माना राशि दो हजार पांच सौ रुपये वसूल की गई। किसान को पुनः इसकी पुनरावृत्ति किए जाने पर कार्रवाई करने की सख्त चेतावनी दी गई।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें