फेंक न्यूज के खिलाफ जागरूक करेगा नमस्कार फाउंडेशन
नमस्कार फाउंडेशन ने फेक न्यूज और डिजीटल मीडिया साक्षरता पर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए एक यात्रा की शुरूआत की है। यह मुहिम 11 से 30 नवंबर तक चलेगी, जिसमें 19 जनपदों के विश्वविद्यालयों और...
भाटपाररानी, हिन्दुस्तान संवाद। नमस्कार फाउंडेशन ने "फेक न्यूज व डिजीटल मीडिया साक्षरता विषय पर विद्यार्थियों को जागरूक करने के लिए पूर्वांचल विश्वविद्यालय महाविद्यालय यात्रा की शुरूआत सोमवार को स्वामी विवेकानंद कोचिंग इंस्टिट्यूट से किया है।
कार्यक्रम प्रमुख उत्कर्ष मिश्रा ने बताया कि इस मुहिम के तहत 11 नंवबर से 30 नंवबर तक फेक न्यूज के खिलाफ मुहिम चला कर जागरूक किया जाएगा। उन्होंने बताया है कि बलिया, मऊ, गाजीपुर,चंदौली,सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज, जौनपुर, भदोही,वाराणसी,आर्यमगढ, कुशीनगर, गोरखपुर, अयोध्या, बस्ती, संतकबीरनगर, सिद्धार्थनगर, महाराजगंज में कार्यक्रम चलेगा।
कार्यक्रम संयोजक नमस्कार फाउंडेशन के मीडिया इंचार्ज सुरज गुप्ता ने बताया कि 19 जनपदों के विश्वविद्यालय - महाविद्यालय में जाकर कुलपति - प्राचार्य - शिक्षक-विद्यार्थी-शिक्षाविदों से संवाद करेंगे और पूरे यात्रा के अनुभव व सुझाव की ड्राफ्टिंग करके संबंधित मंत्रालयों को साझा करके फेक न्यूज के खिलाफ कठोर नियमावली हेतु आग्रह करने का कार्य किया जाना है।
स्वामी विवेकानंद कोचिंग इंस्टिट्यूट के संचालक सौरभ सिंह कुशवाहा ने कहा की मौजूदा समय में विश्व की सबसे ज्वलंत मुद्दों पर विद्यार्थियों की जागरूकता के लिए ऐसी यात्रा अपने आप में प्रेरक यात्रा है और समाज के विद्वत जनों को इस यात्रा में सहभागी होना चाहिए। इस दौरान अनुपम सिंह, सम्राट राय, शिवम सोनी, अभिषेक कुशवाहा, राकेश यादव, वैभव द्विवेदी, चौधरी अनुज आदि मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।