Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाExcessive Electricity Bill Complaint Filed by Salempur Resident

उपभोक्ता परेशान: तीन महीने का बिजली आया बिल 2.86 लाख

सलेमपुर निवासी बनवारी लाल ने तहसील समाधान दिवस में शिकायत की कि उनके घर का बिजली बिल तीन महीने में पौने तीन लाख से अधिक आ गया है। उन्होंने एसडीएम से मामले की शीघ्र सुनवाई की मांग की। एसडीएम ने बिजली...

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाSun, 20 Oct 2024 03:17 PM
share Share

सलेमपुर(देवरिया), हिन्दुस्तान टीम। तहसील समाधान दिवस में वार्ड नंबर 13 इचौना पश्चिम निवासी बनवारी लाल ने शिकायत किया कि तीन महीने में उसके घर का बिजली पौने तीन लाख से अधिक आ गया है। जब से वह सुधार को विभाग का चक्कर लगा रहा है। एसडीएम ने बिजली विभाग सलेमपुर के एसडीओ को शिकायत का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया। बनवारी लाल का बिजली का कनेक्शन संख्या 0006047000 है। वह शनिवार को तहसील दिवस में पहुंचकर एसडीएम को शिकायती पत्र दिया। इसमें कहा है इस साल जून महीने में उन्होंने अपने घर के बिजली बिल का भुगतान किया। अभी तीन महीने बीते हैं कि उनके घर का बिजली बिली दो लाख छीयासी हजार आ गया है। इसकी शिकायत उन्होंने बिजली विभाग के उच्च अधिकारियों से की, लेकिन अभी तक कोई सुनवाई नहीं होने से वह काफी परेशान हैं। उन्होंने एसडीएम इसे इस मामले में कार्यवाई की मांग की। एसडीएम दिशा श्रीवास्तव ने कहा कि एक उपभोक्ता बिजली बिल तीन माह का दो लाख छियासी हजार आया है, इससे वह काफी परेशान हो गया है। एसडीओ बिजली विभाग को शिकायत का शीघ्र निस्तारण करने का निर्देश दिया है। एसडीओ ने बताया कि एक मामला तहसील दिवस में आया है, जिसकी शिकायत प्राप्त हुई है। वह अपने स्तर से मीटर रीडिंग को दिखवाकर समस्या का हल करायेंगे।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें