Hindi Newsउत्तर प्रदेश न्यूज़देवरियाEPFO Camp Held at St Xavier s School Salem Pur to Educate Employees on Future Fund Schemes

ईपीएफओ की कार्यशाला में शिक्षकों किया जागरूक

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ गोरखपुर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाMon, 28 Oct 2024 07:27 PM
share Share

सलेमपुर, हिन्दुस्तान संवाद। सेंट जेवियर्स स्कूल सलेमपुर में कर्मचारी भविष्य निधि संगठन ईपीएफओ गोरखपुर कार्यालय द्वारा निधि आपके निकट 2.0 शिविर का आयोजन सोमवार को प्रधानाचार्य विजयेन्द्र शुक्ल की अध्यक्षता में किया गया। प्रधानाचार्य ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य कर्मचारियों को ईपीएफओ की विभिन्न योजनाओं और सुविधाओं के प्रति जागरूक करना था।

अधिकारियों ने कर्मियों को विस्तार से बताया कि ईपीएफओ का योगदान उनकी भविष्य निधि को सुरक्षित रखने में किस प्रकार सहायक होता है। केवाईसी की प्रक्रिया, प्रमाण पत्रों के अपडेट, पीएफ दावे से जुड़े अहम नियम, और पेंशन पोर्टल की जानकारी पर गहन चर्चा की गई। कार्यशाला की महत्ता पर जोर देते हुए कहा कि कर्मचारी भविष्य निधि संगठन कर्मचारियों के भविष्य को सुरक्षित रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

“हमारा कर्तव्य है कि अपने कर्मचारियों को उनकी पेंशन और भविष्य निधि संबंधित हर जानकारी से अवगत कराएं,” उन्होंने कहा। शुक्ला ने इसे एक “सकारात्मक पहल” बताते हुए कहा कि ऐसे कार्यक्रम भविष्य में भी होने चाहिए ताकि शिक्षकों और कर्मचारियों को हर महत्वपूर्ण जानकारी आसानी से मिल सके। गोरखपुर ईपीएफओ के सेक्शन ऑफिसर तारकेश्वर तिवारी ने विभिन्न समस्याओं के निस्तारण से संबंधित प्रक्रिया भी बताई।

जिससे उपस्थित लोगों को भविष्य निधि से संबंधित मुद्दों के त्वरित समाधान का मार्गदर्शन मिला। उन्होंने कर्मचारियों को बताया कि ऑनलाइन दावे और अन्य सेवाएं कैसे उपलब्ध कराई जाती हैं, उन्हें अपने खाते से जुड़े अद्यतन लाभ उठाने की प्रक्रिया भी विस्तार से बताई। प्रधानाचार्य वी के शुक्ल ने ईपीएफओ कार्यालय गोरखपुर के एकाउंट्स ऑफिसर तारकेश्वर तिवारी व सेशन ऑफिसर पंकज सिंह को पुष्पगुच्छ और अंगवस्त्र भेंट कर सम्मानित किया।

इस दौरान शिक्षक जगदीशनाथ तिवारी, सोमनाथ तिवारी, सौरभ दूबे, और सभी अन्य शिक्षक, शिक्षिकाएं, तथा शिक्षणेत्तर कर्मचारी कार्यशाला में मौजूद रहे। इस शिविर से कर्मचारियों ने भविष्य निधि योजनाओं को लेकर अपनी शंकाओं का समाधान प्राप्त किया और जानकारी पाकर लाभांवित हुए।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें