ईओ देवरिया व बरहज का वेतन रुका, रुद्रपुर को मिली कड़ी फटकार
देवरिया। निज संवाददाता जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट में नगर...
देवरिया। निज संवाददाता
जिलाधिकारी आशुतोष निरंजन ने बुधवार की शाम कलेक्ट्रेट में नगर निकाय व डूडा के कार्यो की समीक्षा की। इस दौरान नगर निकायों नगरपालिकाओं व डूडा द्वारा संचालित कार्यो को प्रभावी तरीके व समयबद्वता के साथ पूरा करने का निर्देश दिया। उन्होंने देवरिया एवं गौरा बरहज नगरपालिका की प्रगति सन्तोषजनक नहीं पाये जाने पर ईओ का वेतन रोक दिया।
उन्होंने नगरपालिका परिषद देवरिया के कार्यो की समीक्षा के दौरान कई कार्य परियोजनायें औपचारिकताओं के पूर्ण होने के बाद भी कार्य प्रारम्भ नहीं करने पर पर ऐसे ठेकेदारों को काली सूची में डालते हुए उनके सिक्योरिटी राशि को सीज कर अवगत कराने को कहा। गौरा बरहज में भी अनारम्भ कार्यो को शीघ्र शुरु कराये जाने का निर्देश उन्होने दिया। इसके लिये ईओ को फटकार लगाते हुए सचेत करते हुए कहा कि ठेकेदारो की बैठक बुलाये और कार्यो में तेजी लाते हुए उसे पूर्ण करायें। उन्होंने सभी ईओ को निर्देश दिया कि नगर पंचायतों के कार्यालयों में आगन्तुकों के लिये पेयजल, ईशौचालय, बैठने की व्यवस्था सुचारु रुप से होनी चाहियें, इसके लिये औचित्यपूर्ण प्रस्ताव सम्मिलित करें। उन्होंने ईओ रुद्रपुर द्वारा प्रस्तुत किये गये बुकलेट में प्रगति आंकड़ों पर असन्तोष जताते हुए सुधार नहीं होने पर कार्रवाई को कहा। उन्होंने गौरा बरहज व गौरी बाजार में निर्मित गौआश्रय केन्द्रो को शीघ्र चालू कराये जाने का निर्देश दिया। उन्होने सभी नगरनिकायों में साफसफाई आदि कार्यो को समुचित रुप से कराये जाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना शहरी की समीक्षा में कड़ा निर्देश दिया कि आवास के लिये सर्वे व दिलाये जाने के नाम पर यदि किसी द्वारा धन अवैध वसूली की शिकायत मिले तो उसे जेल भेजने की कार्यवाही की जाय और एजेन्सी के संबंधित अवर अभियंता इसके लिये अपनी तहरीर देते हुए एफआईआर दर्ज करायेगें। उन्होंने पीएम स्वनिधि योजना में शतप्रतिशत लाभार्थियों को इसके तहत ऋण मुहैया कराने का निर्देश दिया। समीक्षा में 69.84 प्रतिशत प्रगति पायी गयी, शेष को भी शीघ्रता के साथ पूरा करने को कहा। उन्होंने कहा कि सभी नगर पंचायत अपने कार्यो में सुधार लाये, संसाधनो को विकसित करें, साफ-सफाई, चाक-चैबंध रखें, इसमें शिथिलता न हो। साथ ही बरसात के पूर्व हर हाल में जल निकासी की व्यवस्था सुदृढ कर लें। जल जमाव नही होना चाहिये, इसके लिये कार्य योजना बनाकर अभी से कार्यो को सुनिश्चित करें। जिससे आमजन को असुविधा न हो। अन्यथा सीधे-सीधे जिम्मेदारी ईओ की तय करते हुए कार्रवाई होगी। बैठक में सीडीओ शिव शरणप्पा जीएन, ज्वाइन्ट मजिस्ट्रेट सुमित यादव, सीआरओ अमृत लाल बिन्द, एडीएम प्रशासन कुवर पंकज, परियोजना अधिकारी डूडा विनोद कुमार मिश्र सहित अधिशासी अधिकारी आदि उपस्थित रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।