Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsElectricity Department Launches Campaign to Recover Outstanding Bills Amid Consumer Rush

बिजली काटते ही हाइडिल की ओर दौड़े उपभोक्ता

Deoria News - रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत विभाग का चाबुक चलते ही उपभोक्ता हाइडल की ओर

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 21 Feb 2025 07:59 PM
share Share
Follow Us on
बिजली काटते ही हाइडिल की ओर दौड़े उपभोक्ता

रामपुर कारखाना, हिन्दुस्तान संवाद। विद्युत विभाग का चाबुक चलते ही उपभोक्ता हाइडल की ओर दौड़ पड़े। गुरुवार को पांडेय चक उपकेंद्र पर कई दर्जन उपभोक्ता बकाया बिल का हिसाब कराने पहुंचे। पोखरभिंडा और मुंडेरा लाला के आधे से अधिक उपभोक्ताओं की विभाग ने बकाए में बिजली काट दी है। विभाग एक मुश्त समाधान योजना को दूसरी बार बढ़ा चुका है। 28 फरवरी तक उपभोक्ता छूट का फायदा उठा सकते हैं। बावजूद इसके बड़े बकायदार बिजली बिल जमा करने से कोताही बरत रहे हैं।

महज चार दिन में विभाग ने मुंडेरा लाला, पोखरभिंडा, बरईपुर समेत कई गांव में बकाया वसूलने के लिए अभियान चलाया। दो गांव में तो आधे से अधिक उपभोक्ताओं की बकाया के चलते बिजली काट दी गई। बिजली कटने के बाद उपभोक्ता उपकेंद्र की ओर दौड़ पड़े। गुरुवार आँर शुक्रवार को 5:00 बजे तक काउंटर खुला रहा और उपभोक्ताओं ने अपना हिसाब किताब बनवाया। अवर अभियंता मनीष कुमार पांडेय ने कहा कि बकाया विद्युत बिल के खिलाफ अभियान जारी रहेगा। उन्होंने उपभोक्ताओं से छूट का लाभ उठाने और जल्द से जल्द बकाया बिल जमा करने की अपील की।

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें