जेई ने एसई कार्यालय पर मोबाइल की लाइट जलाकर किया विरोध प्रदर्शन
Deoria News - देवरिया में राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन ने निजीकरण के खिलाफ प्रदर्शन किया। अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर मोबाइल की लाइट जलाकर विरोध सभा आयोजित की गई। सदस्यों ने कहा कि निजीकरण किसानों और...
देवरिया, हिंदुस्तान टीम। राज्य विद्युत परिषद जूनियर इंजीनियर संगठन के सदस्यों ने शनिवार को निजीकरण के विरोध में काला फीता बांध कर कार्य किया। शाम को अधीक्षण अभियंता कार्यालय पर मोबाइल की लाइट जलाकर प्रदर्शन करते हुए विरोध सभा किया। जनपद अध्यक्ष रामप्रवेश यादव की अध्यक्षता में विरोध सभा किया गया। उन्होंने कहा गया कि निजीकरण किसी के लिए फायदेमंद नहीं है, इसे तत्काल रोकना चाहिए और हमारा संगठन निजीकरण का पुरजोर विरोध करता है। क्षेत्रीय अध्यक्ष अवधेश कुमार ने कहा कि प्रबंधन को निजीकरण हर हाल में रोकना चाहिए। इससे किसानों ,उपभोक्ताओं को महंगी बिजली मिलेगी जो आज 7 रुपए है वो 15 रुपए होने वाला है, इसे तत्काल रोकना चाहिए ।
क्षेत्रीय सचिव शशांक चौबे द्वारा कहा कि 19 जनवरी को हमारे कार्यकारिणी की मीटिंग लखनऊ में है, वहां लड़ाई के लिए जो भी निर्णय लिया जाएगा उसे गोरखपुर जोन हर हाल में पूरा करेंगा। जनपद सचिव अमर प्रसाद ने कहा कि निजीकरण होने से आम उपभोक्ता एवं किसान प्रताड़ित होंगे तथा हम सभी सरकारी कर्मचारी विभाग से बाहर होने पर अपने परिवार का पालन पोषण कैसे करेंगे।
इस दौरान उपखंड अधिकारी अमित प्रताप सिंह, अवर अभियंता मेराज खान, सलमान, कार्तिक वर्मा, भूपेंद्र कुमार, हर्ष यादव, मनीष पांडेय, गोरख गुप्ता, कमलेश कुमार, प्रमोद, इरफानुल्लाह अंसारी आदि अवर अभियंता मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।