बकाया में 107 का काटा गया विद्युत कनेक्शन
देवरिया में विद्युत उप केंद्र देसही ने बकायेदारों के खिलाफ अभियान चलाया। अवर अभियंता इरफानुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में, बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटे गए। कुछ ग्रामीणों के साथ हल्की नोकझोंक भी हुई।...
देवरिया, निज संवाददाता। विद्युत बिल बकायेदारों के खिलाफ विद्युत उप केंद्र देसही देवरिया के अंतर्गत विशुनपुर चिरकिहवा व जंगल बेलवा में अवर अभियंता इरफानुल्लाह अंसारी के नेतृत्व में विद्युत कनेक्शन वसूली का अभियान चलाया गया। इसमें बड़े बकायादारों के कनेक्शन काटे गये तथा बिना विद्युत बिल जमा किए लाइन जुड़वाने पर मुकदमा पंजीकृत करने का निर्देश दिया गया। दर्जनों की संख्या में विद्युत कनेक्शन काटने से गांवों में अपरा तफरी मची रही। कुछ जगहों पर विद्युत विभाग की टीम से ग्रामीणों की हल्की नोक झोंक भी हुई। उपभोक्ताओं को बताया गया कि वह स्वयं ही उत्तर प्रदेश पावर कारपोरेशन का कंजूमर एप मोबाइल में डाउनलोड कर अपना विद्युत बिल स्वयं बना सकते हैं। विशुनपुर चिरकिहवा में सालों से बिजली बिल नहीं जमा करने वाले दो दर्जन से अधिक लोगों का कनेक्शन काटा गया। जबकि जंगलबेलवा में बकाया बिल नहीं जमा करने पर डेढ़ दर्जन लोगों का पोल से लाइन काट दिया गया। इस दौरान फीडर मेनेजर सुनील सिंह, राजकुमार सिंह, नित्यानंद सिंह, संविदा कर्मी राजेश्वर सिंह, उमेश सिंह, भोला प्रसाद, उमेश चौहान, हरिश्चंद्र यादव, नित्यानंद सिंह, हृदय लाल सिंह, राधेश्याम सिंह, अवधेश यादव, रियाज अहमद आदि विद्युत कर्मचारी मौजूद रहे।
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।