Hindi NewsUttar-pradesh NewsDeoria NewsED Team Investigates Multi-Crore Loan Scam in Bengaluru Involving Mobile App

जालसाज की जांच करने लार पहुंची तीन सदस्यीय ईडी टीम

Deoria News - मेहरौनाघाट(देवरिया), हिंदुस्तान टीम। बंगलुरू में मोबाइल एप से लोन देने का

Newswrap हिन्दुस्तान, देवरियाFri, 10 Jan 2025 10:06 AM
share Share
Follow Us on

मेहरौनाघाट(देवरिया), हिंदुस्तान टीम।

बंगलुरू में मोबाइल एप से लोन देने का झांसा देकर हुए करोड़ों रुपये के

ठगी के मामले की जांच को गुरुवार को तीन सदस्यीय ईडी टीम लार पहुंची। साथ ही संदिग्ध बताए जा रहे युवक के घर पहुंच पिता से पूछताछ की। पूछताछ में पता चला कि जिस युवक की ईडी तलाश कर रही है, वह अक्टूबर माह में ही विदेश चला गया है। टीम ने पिता को ईडी कार्यालय पहुंच अपना पक्ष रखने का निर्देश दिया और तीन घंटे तक लार में रहने के बाद टीम लौट गई। टीम के आने

की सूचना के बाद लार कस्बा में खलबली मची रही।

दोपहर को अचानक तीन सदस्यीय ईडी टीम लार कस्बा चौकी पहुंची और चौकी प्रभारी दीपक सिंह से मुलाकात की। इसके बाद पुलिस को लेकर टीम घारी वार्ड पहुंची और एक युवक के पिता से मुलाकात की। अधिकारियों ने बताया कि बंगलुरू में मोबाइल के जरिए एप बना लोन बांटने का झांसा देकर ऑनलाइन

करोड़ो रूपये की ठगी किया गया है। ठगी के शिकार हुए लोगों ने इसकी शिकायत स्थानीय पुलिस से की। करोड़ों रुपये का मामला होने के चलते मामले की जांच ईडी को सौंपी गई है। बंगलुरू की ईडी टीम ने मामले की जानकारी लखनऊ

कार्यालय को दी। जांच में पता चला है कि एक नंबर से एप बना करोड़ो रूपये लिया गया है। वह नंबर लार उपनगर के एक युवक के नाम से है। इसी के आधार पर संदिग्ध मान ईडी जांच कर रही है। युवक के पिता ने इससे अनभिज्ञता जताया।

साथ ही बताया कि उसका बेटा अक्टूबर माह में ही विदेश चला गया है। टीम ने पिता को बंगलुरू स्थित ईडी आफिस पहुंच अपना पक्ष रखने को कहा। इसके बाद टीम वापस लखनऊ के लिए रवाना हो गई। इसकी रिपोर्ट बंगलुरू आफिस को

सौंपेगी। वहीं पुलिस के साथ पहुंची ईडी टीम को देख वार्ड के लोग सहम गए।

------

संदिग्ध युवक के पासपोर्ट की होगी जांच

बंगलुरू में मोबाइल एप के जरिए लोन बांटने का प्रलोभन देकर करोड़ों रूपये ठगने के मामले में संदिग्ध युवक का मोबाइल नंबर प्रकाश में आने के बाद पुलिस सक्रिय हो गई है। युवक अक्टूबर माह में विदेश चला गया है। वहां वह काम करता है। लार पुलिस उसके पासपोर्ट की अब जांच करेगी।

कोट…

ईडी की टीम लार में आई थी। बंगलुरू में करोड़ों रुपये के गबन हुआ है, उसी की जांच के लिए नगर के एक संदिग्ध युवक के घर जाकर पूछताछ कर चली गई।

उमेश वाजपेयी, प्रभारी निरीक्षक लार

लेटेस्ट   Hindi News ,    बॉलीवुड न्यूज,   बिजनेस न्यूज,   टेक ,   ऑटो,   करियर , और   राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।

अगला लेखऐप पर पढ़ें