एक्सरे टेक्निशियनों की एल-2 अस्पताल में लगा दी गई ड्यूटी
जिला अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियनों की ड्यूटी कोविड एल-2 अस्पताल में लगा दी गयी है। इससे मरीज भटक रहे हैं। वहीं अन्य सीएचसी पर बिना काम के आधा दर्जन एक्स-रे टेक्नीशियन की ड्यूटी नहीं दी गयी...
जिला अस्पताल के एक्सरे टेक्नीशियनों की ड्यूटी कोविड एल-2 अस्पताल में लगा दी गयी है। इससे मरीज भटक रहे हैं। वहीं अन्य सीएचसी पर बिना काम के आधा दर्जन एक्स-रे टेक्नीशियन की ड्यूटी नहीं दी गयी है।
कोविड-19 मरीजों के इलाज के लिए जिले के एमसीएच विंग में एल-2 अस्पताल शुरू किया गया है। इसमें चिकित्सकों, फार्मासिस्ट, स्टॉफ नर्स, वार्ड ब्वाय, स्वीपर की अन्य सीएचसी, पीएचसी व न्यूपीएचसी की ड्यूटी लगाई गई है। वहीं जिला अस्पताल से दो एक्स-रे टेक्नीशियन दिनेश कुमार श्रीवास्तव व संदीप शर्मा की ड्यूटी कोविड एल-2 अस्पताल में लगा दी गयी है। इससे जिला अस्पताल में एक्सरे का काम प्रभावित हो रहा है। जबकि जिले के बतरौली, बैतालपुर, पिपरा दौला कदम, भटनी समेत आधा दर्जन सीएचसी पर एक्स-रे टेक्नीशियन तैनात हैं। इन केंद्रों पर एक्स-रे भी नहीं होता है।
तीन में से सिर्फ एक मशीन पर हो रहा एक्स-रे
जिला अस्पताल में एक डिजिटल एक्स-रे मशीन, एक पुरानी एक्स-रे मशीन और एक पोर्टेबल एक्स-रे मशीन है। इसमें से डिजिटल एक्स-रे मशीन से विगत छ: महीनों से एक्स-रे नहीं हो रहा है। पुरानी एक्स-रे मशीन चल रही है। वहीं पोर्टेबल एक्स-रे मशीन को कोविड एल-2 अस्पताल में शिफ्ट किया जा रहा है। इसी मशीन पर यह एक्स-रे टेक्नीशियन आने वाले दिनों में कोविड-19 मरीजों का इलाज करेंगे।
रजिस्टर मेंटेन करने में लगा दी गई है फार्मासिस्ट की ड्यूटी
जिला अस्पताल में कार्यरत एक फार्मासिस्ट राजेश तिवारी की ड्यूटी आरटीपीसीआर जांच के लिए मरीजों के पंजीकरण में लगा दी गयी है। पहले इन्हें हड्डी रोग से हटाकर दवा वितरण में लगाया गया। फिर अचानक आदेश को बदलते हुए कोविड-19 की जांच के पंजीकरण में लगा दिया गया। इसके साथ ही एक अन्य फार्मासिस्ट राजपति यादव भी इसी में अटैच हैं।
बंद हो गया जेरियाट्रिक वार्ड में इलाज
जिला अस्पताल की पुरानी इमरजेंसी को बुजुर्ग मरीजों के इलाज के लिए जेरियाट्रिक वार्ड के रूप में विकसित किया गया था। यह वार्ड मुख्यमंत्री की प्राथमिकताओं में शामिल रहा। कोविड-19 के आने के बाद इसे आइसोलेशन वार्ड में बदला गया। अब इस वार्ड में स्टॉफ नर्स और कोविड-19 की जांच में लगे कर्मचारी अपना ऑफिस बना लिए हैं।
जिला अस्पताल के एक्स-रे टेक्नीशियन की ड्यूटी एल-2 से हटाकर वापस जिला अस्पताल में लगाई जायेगी। इनकी जगह दूसरी जगह से एक्स-रे टेक्नीशियन लगाये जायेंगे। कोविड में सभी को मिलजुलकर काम करना है। इसलिए कहीं कोई फार्मासिस्ट पंजीकरण और अन्य कोविड ड्यूटी में लगा है तो उन्हें सहयोग के साथ काम करना चाहिए।
डॉ. आलोक पांडेय, मुख्य चिकित्साधिकारी
लेटेस्ट Hindi News , बॉलीवुड न्यूज, बिजनेस न्यूज, टेक , ऑटो, करियर , और राशिफल, पढ़ने के लिए Live Hindustan App डाउनलोड करें।